scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Gwalior

जिला प्रशासन की टीम ने छुट्टी के दिन की छापामार कार्रवाई

Scn News India

ret 1

ब्यूरो रिपोर्ट 

जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा रविवार की छुट्टी के दिन खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन, भण्डारण व परिवहन के खिलाफ विभिन्न स्थानों पर छापामार कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में एक जेसीबी मशीन, एक डम्फर व चार ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त किए गए। जब्त किए गए वाहन संबंधित थानों में पुलिस अभिरक्षा में खड़े कराए गए हैं। साथ ही खनिज पदार्थों के अवैध कारोबारों में लिप्त लोगों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं।          

एसडीएम लश्कर श्री नरेन्द्र बाबू यादव के नेतृत्व में गई राजस्व, खनिज व पुलिस बल की संयुक्त टीम ने सागरताल के समीप स्थित रक्कस पहाड़ी पर छापामार कार्रवाई की। संयुक्त टीम के पहुँचने पर वहाँ मुरम के अवैध उत्खनन में संलग्न वाहनों को लेकर लोगों ने भागने की कोशिश की। टीम ने चारों ओर से घेराबंदी कर एक जेसीबी मशीन व मुरम से भरी हुई एक ट्रेक्टर ट्रॉली को पकड़ लिया। जेसीबी मशीन व ट्रेक्टर ट्रॉली बहोड़ापुर पुलिस थाने में खड़ी कराई गई है। साथ ही दोषियों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में तहसीलदार श्री रमाशंकर सिंह व थाना प्रभारी सहित बहोड़ापुर थाने की पुलिस का विशेष सहयोग रहा।   

इसी तरह जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा शताब्दीपुरम, दीनदयालनगर व झाँसी रोड़ क्षेत्र में रेत परिवहन में लिप्त वाहनों की गहनता से जाँच की। शताब्दीपुरम क्षेत्र से तीन ट्रेक्टर ट्रॉली इस टीम द्वारा जब्त की गई है। इनमें दो ट्रेक्टर ट्रॉली में रेत व एक में मुरम भरी हुई थी। इसके अलाव बिना रॉयल्टी के खनिज पदार्थों का परिवहन कर रहे एक डम्फर को भी टीम द्वारा जब्त किया गया है। इन वाहनों को पुलिस थाना महाराजपुरा में भेजा गया है। साथ ही इस अवैध कारोबार में लिप्त आरोपियों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण कायम किए गए हैं।            

छापामार कार्रवाई के लिये गई टीम में प्रभारी खनिज अधिकारी श्री प्रदीप भूरिया एवं सहायक खनिज अधिकारी श्री राजेश कुमार गंगेले सहित पुलिस बल व राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे।