scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

5 सितंबर को एक्टिव होगा नया सिस्टम -7 संभाग के जिलों में बारिश का दौर

Scn News India
मजबूत अबदाव के चलते मानसून द्रोणिका नीचे आ गई है, ऐसे में मानसून द्रोणिका गंगानगर, रायसेन से विदर्भ में स्थित अवदाब से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रहा है, जिससे में प्रदेश नमी आ रही है, इसके प्रभाव से ग्वालियर, चंबल, सागर, जबलपुर, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों में रुक-रुककर बारिश का दौर दो से तीन दिन तक बना रह सकता है।इधर, पांच सितंबर को एक अन्य मौसम प्रणाली के बंगाल की खाड़ी में बनने के संकेत मिले हैं, जिससे बारिश का दौर बना रहेगा।
कहां कितनी हुई बारिश
मध्य प्रदेश में 1 जून से 1 सितंबर तक की स्थिति में औसत से 11% अधिक बारिश हो चुकी है। पूर्वी मध्य प्रदेश औसत से 9% अधिक, जबकि पश्चिमी मध्य प्रदेश में औसत से 12% अधिक बारिश हुई है।अभी तक प्रदेश के श्योपुर में सबसे ज्यादा 157 फीसदी और रीवा में सबसे कम सिर्फ 57 प्रतिशत वर्षा दर्ज की गई है। प्रदेश के 14 जिलों में 100 प्रतिशत से ज्यादा तो 21 जिलों में सामान्य बारिश हुई है।
GTM Kit Event Inspector: