scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopal

बेरोजगार युवक-युवतियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण के लिए आवेदन 6 सितम्बर तक प्राप्त किये जायेंगे

Scn News India

 

crisp

ब्यूरो रिपोर्ट 

खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा कौशल विकास कार्यक्रम अंतर्गत बेरोजगार युवक, युवतियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए ऑन लाईन आवेदन 06 सितम्बर तक आमंत्रित किए जाते है। निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने का सुनहरा अवसर जिला खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा वर्ष 2024-25 में बेरोजगार युवक एवं युवतियों को अगरबत्ती निर्माण, मधुमक्खीपालन प्रशिक्षण, कम्प्यूटर हार्डवेयर रिपेयरिंग, कम्प्यूटर एकाउण्ट विथ टैली, ब्यूटी पार्लर, रेफ्रिजरेटर एवं एयर कण्डीशनर रिपेयरिंग, टू थ्री फोर व्हीलर रिपेयरिंग, ट्रेक्टर रिपेयरिंग, फूड प्रोसेसिंग (अचार, मुरब्बा, मसाले इत्यादि) बेकरी, प्लंबर, राजमिस्त्री, बुड कारपेंटर, लेदर फुटवियर, लेदर गुडस, दोना पत्तल,इलेक्ट्रीशिन, घरेलू उपकरण मरम्मत, मोटर वाईडिंग, सोलर पैनल इन्स्टालेशन, रिपेयरिंग, बेसिक सिलाई गारमेंट्स, फेशन डिजाइनिंग, वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी, मोबाईल रिपेयरिंग,कृत्रिम आभूषण निर्माण, कत्तिन बुनकर इत्यादि व्यवसायों में निशुल्क प्रशिक्षण दिलवाये जाने के लिए ऑन लाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते है।

प्रशिक्षण के लिए http://crisponlineservices.com/Services/khadi/user_Registration_khadi.aspx पोर्टल पर ऑन लाईन आवेदन पत्र 06 सितम्बर,2024 तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे जिसकी एक हार्ड कॉपी बोर्ड के जिला कार्यालय में जमा कराई जावेगी। अधिक जानकारी के लिए प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग बोर्ड से सम्पर्क किया जा सकता है।