40 ड्रमो में भरा महुआ लाहन करीबन 8000 किलो. अनुमानित कीमत 2,50,000 को किया गया नष्ट
नीता वराठे
अवैध महुआ शराब के ठिकानों पर थाना मुलताई एवं थाना मोर्शी (महाराष्ट्र) पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर 2.5 लाख का महुआ लाहन नष्ट किया गया। पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल झारिया द्वारा आगामी त्योहारों को देखते हुए अवैध शराब निर्माण की कार्रवाई पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिए सभी थाना प्रभारी को अवैध शराब निर्माण के अड्डों को चिन्हित कर उन्हें नस्ट किए जाने हेतु के निर्देश दिए गए थे।
उक्त के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल कमला जोशी के निर्देशन में आज दिनांक 04.09.24 को थाना मुलताई पुलिस एवं महाराष्ट्र राज्य के मोर्शी थाना के स्टाफ के द्वारा संयुक्त टीम गठित कर मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र राज्य की सीमा से लगे ग्राम सालबर्डी , झुनकारी में कच्ची महुआ शराब के ठिकानों पर दबिस दी गई।
40 ड्रमो में भरा महुआ लाहन करीबन 8000 किलो. अनुमानित कीमत 2,50,000 को किया गया नष्ट
उक्त कार्यवाही के दौरान चौकी प्रभारी मौजूद बसंत अहाके एवं उनके हमाराह स्टाफ तथा मोर्शी की टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए 40 ड्रमो में भरा हुआ महुआ लहान लगभग 8000 किलो को जमीन में फेंका गया, साथ ही शराब बनाने के अड्डो को विधिवत नष्ट किया गया। महुआ लाहन की अनुमानित कीमत करीब 2,50,000 रूपये है ।
मुख्य भूमिका-
उक्त कार्यवाही में थाना मुलताई चौकी मासोद से उपनिरी . बसंत अहाके ,सउनि राजेश मालवीय आर. मेहमान शाह, आर. गोपाल परमार एवं थाना मोर्शी (महाराष्ट्र) से वरिष्ठ थाना मौर्शी थाना प्रभारी नितिन देशमुख उप निरीक्षक अमोल बरकुल एवं स्टाफ की मुख्य भूमिका रही है ।