scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

अम्बा नगरी अमरावती घाट मे शिवरात्रि मे महाकाल का डंका

Scn News India

amrav

ब्यूरो रिपोर्ट

प्रभात पट्टन तहसील क्षेत्र के ग्राम अम्बानगरी अमरावती घाट मे महाशिवरात्रि के पावन त्यौहार के अवसर पर प्रातः शिखर कलश शोभायात्रा व मंगल कलश यात्रा माताओ बहनो ने सिर पर कलश धारण करके ग्राम देवताओं का पूजन किया, महाकाल की झांकी निकाली गयी,चार प्रहर का अमृतेश्वर महाकाल मंदिर मे रात्री मे अभिषेक पूजा का कार्यक्रम व हवन पूजन वैदिक विधि से सम्पन्न हुआ एवं दूसरे दिन विशाल भंडारे के कार्यक्रम मे श्रद्धालुओं ने अपना अपना सहयोग देकर बड़े आयोजन को सफल बनाया वही अन्य मंदिरो मे भी महाकाल का पूजा अभिषेक उपवास का फलाहार वितरण किया गया, दिव्यता इस पुरे आयोजन मे देखते हि बनती थी, ऐसे आयोजन मे मानसिक तनाव दूर होता है एवं खुशी के हार्मोन्स शरीर मे श्रवित होने से, आनंद अनुभूति ग्रामीण जनों को होती है यही सनातनी संस्कृति का वैज्ञानिक आधार है!

WhatsApp Image 2024 03 09 at 18.44.32 2ea2d690 WhatsApp Image 2024 03 09 at 18.44.32 d4bfbb86