अम्बा नगरी अमरावती घाट मे शिवरात्रि मे महाकाल का डंका

ब्यूरो रिपोर्ट
प्रभात पट्टन तहसील क्षेत्र के ग्राम अम्बानगरी अमरावती घाट मे महाशिवरात्रि के पावन त्यौहार के अवसर पर प्रातः शिखर कलश शोभायात्रा व मंगल कलश यात्रा माताओ बहनो ने सिर पर कलश धारण करके ग्राम देवताओं का पूजन किया, महाकाल की झांकी निकाली गयी,चार प्रहर का अमृतेश्वर महाकाल मंदिर मे रात्री मे अभिषेक पूजा का कार्यक्रम व हवन पूजन वैदिक विधि से सम्पन्न हुआ एवं दूसरे दिन विशाल भंडारे के कार्यक्रम मे श्रद्धालुओं ने अपना अपना सहयोग देकर बड़े आयोजन को सफल बनाया वही अन्य मंदिरो मे भी महाकाल का पूजा अभिषेक उपवास का फलाहार वितरण किया गया, दिव्यता इस पुरे आयोजन मे देखते हि बनती थी, ऐसे आयोजन मे मानसिक तनाव दूर होता है एवं खुशी के हार्मोन्स शरीर मे श्रवित होने से, आनंद अनुभूति ग्रामीण जनों को होती है यही सनातनी संस्कृति का वैज्ञानिक आधार है!
