
ब्यूरो रिपोर्ट
- अनुशासनहीनता एवं स्वेच्छाचारिता पर सख्त कार्रवाई
- “लगातार गैरहाजिर पुलिसकर्मी को एसपी ने किया सेवा से बर्खास्त’
पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री वीरेंद्र जैन द्वारा जिले में पदस्थापना के उपरांत पुलिस बल में अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी सुनिश्चित करने हेतु लगातार दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं। इसी क्रम में यह स्पष्ट किया गया है कि कर्तव्य के प्रति लापरवाही, अनुशासनहीनता अथवा स्वेच्छाचारिता किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं की जाएगी तथा ऐसे मामलों में सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
उक्त निर्देशों के पालन में थाना आठनेर में पदस्थ आरक्षक क्रमांक 387 योगेश राठौर के द्वारा लगातार अनधिकृत रूप से गैरहाजिर रहने के गंभीर कृत्य को संज्ञान में लिया गया। प्रकरण की विभागीय जांच उपरांत दोष सिद्ध पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री वीरेंद्र जैन द्वारा संबंधित आरक्षक को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त किए जाने का आदेश पारित किया गया है।