
ब्यूरो रिपोर्ट
- हिन्दू सम्मेलन की गंज क्षेत्र में तैयारियां जोर शोर से शुरू
- आयोजन समिति का हुआ गठन
- एकजुट करने पुत्रदा एकादशी पर टैगोर वार्ड में निकली प्रभात फेरी।
बैतूल। सकल हिन्दू समाज बैतूल द्वारा हिंदुओं को एकजुट कर समाज में समरसता के भाव को मजबूत करने के उद्देश्य से बैतूल के गंज क्षेत्र में आयोजित होने वाले सकल हिन्दू समाज सम्मेलन की शुरूआत हो चुकी है।
शहर में गौठाना, टिकारी, भग्गूढाना, हमलापुर, सदर सहित छह स्थानों पर हिन्दू सम्मेलन आयोजित हो चुके है। अब गंज, सिविल लाइंस, टैगोर वार्ड, गांधीनगर क्षेत्र का हिन्दू सम्मेलन दिनांक 11 जनवरी रविवार को प्रातः 11 बजे से अटल सभागृह, जे एच कॉलेज परिसर बैतूल में आयोजित होगा। जिसके समापन के पश्चात सभी आमंत्रितों के लिए भोजन की व्यवस्था भी समिति द्वारा की जायेगी। आयोजन के प्रचार हेतु मंगलवार को टैगोर वार्ड में पुत्रदा एकादशी पर प्रातः 7 बजे प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में वार्डवासी धर्मप्रेमी श्रद्धालु शामिल हुए।
सम्मेलन की जोर शोर से व्यापक तैयारियों और आयोजन समिति के गठन हेतु मंगलवार को दोपहर 2 बजे विश्वकर्मा मंदिर गंज में एक सामूहिक बैठक आयोजित की गई।
हिन्दू सम्मेलन के लिए आयोजन समिति की घोषणा गंगाधर कवड़कर द्वारा की गई। जिसमें संयोजक पंकज मिश्रा, सहसंयोजक कल्पना तरुड़कर, कोषाध्यक्ष जितेंद्र माहेश्वरी, प्रभारी कमलेश अमरुते रहेंगे।
समिति के संरक्षक कश्मीरलाल बतरा, मुकेश खंडेलवाल, रमेश मिश्रा प्रवीण गुगनानी, मोतीलाल कुशवाह, मंजीतसिंह साहनी, श्रीकांत दीक्षित, दीपक शर्मा रहेंगे।
बैठक में उपस्थित संजय घिड़ोड़े ने सम्मेलन में करणीय अनेक रचनात्मक कार्यक्रमों एवं सावधानी के बारे में समिति का मार्गदर्शन किया।
आयोजन की दृष्टि से गायत्री बस्ती को दस भाग में विभाजित किया गया और प्रत्येक भाग की समिति बनाई गई।
जिसमें प्रमुख रूप से राजेश मदान, दीपक कपूर, ब्रजेश मगरे, मनीष खंडेलवाल, ललित जुमड़े़, अतुल देशपांडे, प्रवीण बिहारे, गणेश खंडेलवाल, गणेश पांडे, श्याम टेकपुरे, सुषमा मालवी, बलराम मालवी, लक्ष्मीनारायण मालवी, ममता डाहके, नीलम वागद्रे, बलराम जसूजा, राजकुमार जसूजा, धीरज हिरानी, दीपक आवंठे, नरेश चोपड़े, प्रदीप आर्य, निक्की प्रधान, अतुल देसकर, रमेश मानकर, कृष्णा इंगले, कीर्ति टंडन, मुकेश गुप्ता, नारायण जसूजा, अन्नू जसूजा, राजू देशमुख के साथ अन्य 150 सामाजिक कार्यकर्ता बंधु एवं भगिनी विभिन्न समिति में शामिल किए गए। बैठक के अंत में सभी ने भारत माता की आरती की और आज से ही आयोजन की सफलता के लिए सेवाकार्य प्रारंभ करने का दृढ़ संकल्प किया ।
