
ब्यूरो रिपोर्ट
नगर पालिका परिषद् सारनी में परिषद के विशेष सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमे नगर की पेयजल व्यवस्था जल आवर्धन योजना में कनेक्शन राशि 4000 /- एवं मासिक शुल्क राशि 150 / – में संशोधन का मुद्दा गहराया रहा। नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने उक्त राशि का प्रस्ताव 2020 में तत्कालीन अध्यक्ष आशा महेंद्र भारती कांग्रेस द्वारा तय किया गया था।
नेता प्रतिपक्ष पिंटिस नागले ने कांग्रेस पार्षदों की तरफ से मांग की कि सरणी की जनता 2300 /- भी नहीं दे सकती। उन्होंने कनेक्शन राशि 4000 /- को पूरा माफ़ करने एवं मासिक शुल्क राशि 150 / – को 80 /- प्रति माह करने की मांग की।
बैठक में समस्त पार्षदों के साथ नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे , सीएमओ सी के मेश्राम तथा क्षेत्रीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे मौजूद रहे।