
दिनु पवार
सांईखेड़ा:- महान भारतीय गणितज्ञ श्री निवास रामानुजन की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय गणित दिवस पर 2025 मजेदार गणित महोत्सव का आयोजन, महर्षि वेद व्यास शिक्षण एवम समाज कल्याण संस्था निमनवाडा जिला-बैतुल एवं मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद विज्ञान भवन भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में शा. उच्च.मा.वि.पौनी में किया गया सर्व प्रथम अतिथियो एवम स्कूल प्राचार्या सहित भारतीय गणितज्ञ श्री निवास रामानुजन जी एवं माँ सरस्वती जी के चित्र समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया पश्चात अतिथियो ने विद्यार्थियों द्वारा बनाये गए गणितीय मॉडलो एवम प्रदर्शनी का अवलोकन किया ।

वरिष्ठ शिक्षक श्री आर.सी.गाडगे ने श्री निवास रामानुजन जी की गणित के प्रति रुचि और स्कूल की भूमिका पर अपने विचार रखे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री माणिकराव जी धोटे ने स्वामी रमानुजन जी की जयन्ती पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि- रामानुजन जी ने कैसे सीमित संसाधनों के बावजुद् भी उन्होंने विश्व पटल पर अपनी पहचान बनाई और भारतीय गणितज्ञो के इतिहास में उनका अद्वितीय योगदान रहा छात्रों के द्वारा बनाये गए मॉडल देखकर उन्होंने कहा कि स्कूल के छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

संस्था की प्रभारी प्रचार्या श्रीमती संगीता घोडकी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि,गणित सिर्फ अंक नहीं, यह सोच की उड़ान है, रामानुजन की विरासत, हर छात्र की पहचान है।”
श्री भरतराज साहू गणित शिक्षक ने इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में गणित के प्रति रुचि बढ़ाना बताया, गणित आत्मनिर्भर भारत की बुनियाद है। भारत में वैदिक गणित की परंपरा और उत्तरायन खगोलियन घटना पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
कार्यक्रम समन्वयक एवम समग्र क्षत्रिय लोणारी कुनबी समाज महासभा के अध्यक्ष राष्टृपति द्वारा सम्मानित डॉ. खुशराज धोटे ने प्राचीन भारतीय गणितज्ञो के बारे में बताया जिसमे भाष्कराचार्य, आर्य भट्ट एवम रामानुजन जैसे महान भारतीय गणितज्ञो के महत्वपूर्ण योगदान को छात्रों के बीच बताते हुए गुरु और शिष्य की महिमा का भी वर्णन करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम गणित के प्रति सकरात्मक दृष्टिकोण विकसित करने की सार्थक पहल है।मध्यप्रदेश विज्ञान एवम प्रौधौगिकी परिषद विज्ञान भवन भोपाल के सहयोग से और विभिन्न संस्थाओ के माध्यम से भारतीय गणितज्ञ श्री रामानुजन जी की जन्म जयंती को संपूर्ण भारत में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
कार्यक्रम मे श्रीमती सुषमा पंडाग्रे पुष्पा सराटकर अंजलि परिहार पूनम हारोड़े अर्चना झरबडे अपूर्ना झोड़ श्री श्यमराव पंडाग्रे विजय धोटे राजदीप परते विट्ठल हुरमाडे ब्रजेस पाल नरेश लोखंडे आदि शिक्षक शिक्षिका प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत मे मजेदार गणित महोत्सव मॉडल प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय पुरस्कार प्रदान किये गए अन्य छात्रों को सांत्वना पुरस्कार एवम प्रमाण पत्र दिये गये। कार्यक्रम में भरतराज साहू एवम विजय धोटे द्वारा अतिथियो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
