प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति चिल्कापुर की वार्षिक आमसभा संपन्न
धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट
भैंसदेही:- प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित चिल्कापुर की वार्षिक आमसभा सैकड़ो कृषकों की गरीमामयी उपस्थिति में संपन्न हुई। स्थानीय शुभ मंगलम लॉन में आयोजित आमसभा में सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व डायरेक्टर दादूराव पाटनकर,पूर्व भाजपा मंडलध्यक्ष वासुदेव धोटे,सांसद प्रतिनिधि धनराज साहू, भाजपा नेता कैलाश शिवहरें किसान मोर्चा मंडलध्यक्ष जगजीवन भराड़े, सहकारिता मंडल संयोजक लालाराम साहू,पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विनोद कनाठे,पूर्व संचालक तिलक सेठ, मोरेश्वर पटेल,सहकारी संघ बैतूल के श्री पंडागरे जी, किसान नेता भगवंतराव डोंगरे,नाथूराम पवार, दिलीप राने, पूर्व विधायक प्रतिनिधि अशोक अड़लक, युवा नेता रमेश गीद, दिनेश चिल्हाटे, सदाराम बारस्कर, दिनेश दवंडे, जयदेव लिखितकर, वासुदेव बारस्कर,संतोष धाड़से,अरुण दवंडे, टुकड्या देशमुख,केशो बारस्कर, जीवनसॉ उइके, सोमदास उईके सहित अन्य किसान नेता मंचासीन थे। सरस्वती मां की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर आमसभा का शुभारंभ किया गया। समिति स्टॉफ द्वारा मंचासीन किसान नेताओं का स्वागत सम्मान किया गया। समिति प्रबंधक पांडूरंग ठाकरे द्वारा आमसभा के समक्ष वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए वार्षिक कार्ययोजना सें कृषकों को विस्तार पूर्वक अवगत कराया। श्री ठाकरे द्वारा आमसभा में शामिल ऐजेंडा पर विस्तार से जानकारी प्रस्तुत की गई।
समिति के समक्ष रखे गए सभी प्रस्तावों का ध्वनिमत से अनुमोदन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि धनराज साहू ने केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा किसानो के हित में चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध करा रही है वहीं गरीबों एवं जरूरतमंदो को प्रतिमाह निःशुल्क खाधान्न दिया जा रहा है । प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री सम्मान निधि से किसानों को आर्थिक सहायता मिल रही है।
समय-समय पर फसल बीमा का लाभ भी किसानों को दिलाने का कार्य शासन द्वारा किया जा रहा है। किसान हितेषी योजनाओं के लिए किसानों ने जोरदार तालियां बजाकर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया। श्री साहू ने समिति स्तर पर प्रारंभ की गई प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की जानकारी देते हुए किसानों से आह्वान किया कि मेडिकल स्टोर से महंगी दवाई लेने की बजाय सोसाइटी में संचालित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से सस्ते दाम पर दवाई लेना प्रारंभ करें यहां आपको 100 रुपये किमत की दवाई लगभग 25 रुपये में मिल जायेगी।
आमसभा को पूर्व डायरेक्टर दादूराव पाटनकर, कांग्रेस नेता मोरेश्वर पटेल एवं युवा नेता विनोद कनाठे ने भी संबोधित करते हुए शासन स्तर से किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं एवं समिति द्वारा किसान सदस्यों के लिए दी जा रही सुविधाओं से अवगत कराया तथा बेहतर कार्य के लिए स्टॉफ की सराहना की। समिति की ओर से देवीदास कारे व जयदेव देशमुख ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में कृषक उपस्थित थे। स्नेह भोज के साथ आमसभा का समापन किया गया।