scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

थाना गंज पुलिस द्वारा अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस की तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Scn News India

नीता वराठे 

पुलिस अधीक्षक बैतूल, *श्री निश्चल एन. झारिया* द्वारा शहर में सघन चेकिंग और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के आदेश के तहत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल एवं एस.डी.ओ.पी बैतूल के मार्गदर्शन में थाना गंज पुलिस ने दो अवैध देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

*घटना विवरण:*
दिनांक 25/09/2024 की रात को मुखबिर से सूचना मिली कि रैन बसेरा चौक और पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, गंज में दो अलग-अलग व्यक्तियों के पास अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस हैं, और वे इन हथियारों को बेचने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर थाना गंज पुलिस ने दो अलग-अलग टीमें बनाकर रेड कार्यवाही की।

इस कार्यवाही में, आरोपी *आशिक़ उर्फ गोलू शाह, पिता बब्बु शाह, उम्र 33 साल, निवासी आजाद वार्ड बैतूल, के कब्जे से एक देशी पिस्टल जिसमें मैग्जीन लगी हुई थी, और एक जिंदा कारतूस गवाहों की उपस्थिति में जप्त किया गया। वहीं, दूसरे आरोपी **इरशाद उर्फ चीनी*, पिता मुन्न्ब्बर खान, उम्र 38 साल, निवासी गोविंद कॉलोनी आमला, के कब्जे से एक सिल्वर रंग की देशी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस गवाहों की उपस्थिति में जप्त किया गया।

दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना गंज में अपराध क्रमांक 346/24 एवं 347/24, धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट 111 बीएनएस 2023 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

विवेचना के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि उक्त पिस्टल और जिंदा कारतूस बैतूल शहर से ही खरीदे गए थे और वे इन हथियारों को बेचने के लिए बाहर जा रहे थे। पुलिस अब उन अन्य तस्करों की तलाश कर रही है जिन्होंने आरोपियों को ये अवैध हथियार बेचे थे, और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।

*मुख्य भूमिका*
इस कार्यवाही में निरीक्षक रविकान्त डेहरिया, उनि रणधीरसिंह राजपूत सउनि सुरेश शाक्य, सउनि जीपी बिल्लोरे, सउनि किशोरीलाल सल्लाम, प्रआर , मयूर, आर मंतराम*, आर अनिरुद्ध, आर नवीन, आर नरेन्द्र धुर्वे, और आर मनोज की विशेष भूमिका रही।

GTM Kit Event Inspector: