scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Jabalpur

जिले के 38 गोदाम ब्‍लैक लिस्टिड

Scn News India

bleklist

ब्यूरो रिपोर्ट

प्रबंध संचालक श्री रविन्‍द्र सिंह ने कहा कि कतिपय गोदाम संचालकों द्वारा भारतीय खाद्य निगम को स्‍कंध उठाने में अवरोध उत्‍पन्‍न किया गया है। जिसमें गोदामों को समय पर नहीं खोलने, पहुंच मार्ग को जानबूझकर खराब कर देने एवं गोदामों में कीटोपचार नहीं करने जैसी परिस्थितियां उत्‍पन्‍न की गई। जिसके कारण भारतीय खाद्य निगम का परिदान कार्य प्रभावित हुआ है। उन्‍होंने सभी कलेक्‍टर्स को पत्र जारी कर कहा कि आगामी विपण्‍न वर्ष 2024-25 में ऐसे गोदामों पर उपार्जन केन्‍द्र नहीं खोलने एवं भंडारण नहीं किया जाये। भारतीय खाद्य निगम को केन्‍द्रीय पूल में परिदान के समय बाधा उत्‍पन्‍न करनें वाले गोदामों को ब्‍लैक लिस्टिड करते हुये उनकी सूची जारी की गई है।

सूची में जबलपुर जिले के 38 गोदामों के नाम है जिसमें स्‍पर्श वेयर हाउस बारखेड़ा, बेनी माधव वेयर हाउस, मॉं विद्या वेयर हाउस सिहोरा, राधिका वेयर हाउस सिहोरा, अन्‍नपूर्णा सिलुआ, नसीम एंड संस सिहोरा, नसीम एंड संस वेयर हाउस सिहोरा, नसीम वेयर हाउस सिहोरा, शिवरी वेयर हाउस सिहोरा, श्री सरस्‍वती, श्री कृष्‍ण वेयर हाउस सिहोरा, श्री सरस्‍वती कृषि वेयर हाउस सिहोरा, वीके वेयर हाउस बड़खेरा, नर्मदा एग्रो लॉजिस्टिक्‍स, मयंक वेयर हाउस, राधा वेयर हाउस चरगावं भेड़ाघाट, श्री सावरिया जी एग्रो, शिवहरे वेयर हाउस, किसान वेयर हाउस, रूद्रांश वेयर हाउस, एमएम लॉजिस्टिक्‍स, मॉं शारदा वेयर हाउस करारी, कृषक वेयर हाउस बरेला, सीता सरोवर गोदाम शहपुरा, एमएस वेयर हाउस, हार्डिक वेयर हाउस पाटन, विवेक अवस्‍थी वेयर हाउस, ठाकुर वेयर हाउस बरेला, गणपति, विवेक अवस्‍थी वेयर हाउस, सरिता स्‍टोरेज पाटन, कृषक वेयर हाउस बरेला, गोविंद सुधा वेयर हाउस, फसल वेयर हाउस, मॉं शारदा वेयर हाउस बरेला, भाग्‍यवंती वेयर हाउस भेड़ाघाट, तपेश्‍वरी वेयर हाउस करारी, गणेश वेयर हाउस शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *