Bhopal आईएएस श्रीमती स्मिता भारद्वाज की नवीन पद-स्थापना September 30, 2024 scnnewsindia.com Scn News India ब्यूरो रिपोर्ट राज्य शासन ने श्रीमती स्मिता भारद्वाज (1992), अपर मुख्य सचिव खेल एवं युवा कल्याण को अध्यक्ष, माध्यमिक शिक्षा मंडल के पद पर पदस्थ किया है। साथ ही उन्हें खेल एवं युवा कल्याण विभाग का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है।