छात्रों के बीच पहुंचे पुलिस अधीक्षक पढ़ाया साइबर जागरूकता का पाठ
नीता वराठे
पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश श्री कैलाश मकवाना एवं पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम जोन श्री मिथिलेश कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया के मार्गदर्शन में बैतूल जिले में साइबर जागरूकता एवं नशा मुक्ति अभियान के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इस क्रम में पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया ने थाना प्रभारी सारणी निरीक्षक देवकरण डेहरिया के साथ सारणी थाना क्षेत्र के केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के साथ विशेष सत्र का आयोजन किया।
पुलिस अधीक्षक ने छात्रों के बीच पहुंचकर साइबर अपराध से बचाव की दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक श्री झारिया ने छात्रों को वर्तमान में हो रहे विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों और ऑनलाइन धोखाधड़ी के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार ऑनलाइन ठगी, फिशिंग, फ़ेक ऐप्स, और अन्य साइबर खतरों से बचा जा सकता है। उन्होंने छात्रों को उनके परिवार और आस-पास के लोगों को भी साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने की अपील की।
छात्रों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। उन्होंने कहा, “बच्चे देश का भविष्य हैं, उनका सजग और जागरूक होना राष्ट्र के विकास के लिए अनिवार्य है। अतः सभी को सतर्क और जागरूक बनना चाहिए।”
नशा मुक्ति के लिए भी दिए दिशा-निर्देश
कार्यक्रम में साइबर अपराध के साथ-साथ नशा मुक्ति के लिए जागरूकता फैलाई गई। पुलिस अधीक्षक ने नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्प्रभावों के बारे में बताते हुए छात्रों से नशे से दूर रहने और अपने आस-पास के लोगों को भी इससे बचने की प्रेरणा देने की अपील की।
कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय के लगभग 250 छात्र-छात्राएं और फैकल्टी सदस्य उपस्थित रहे।