थाना सारणी में आगामी त्योहारों के संबंध में शांति समिति एवं डीजे संचालको की बैठक
भारती भुमरकर
थाना सारणी में आगामी त्योहारों के संबंध में शांति समिति एवं डीजे संचालको की बैठक संपन्न हुई , जिसमें एसडीओपी श्री रोशन जैन, तहसीलदार श्री संतोष पथोरिया, विद्युत वितरण केंद्र सारणी जे ई श्री प्रमोद बरकडे, नगर पालिका सारनी से इंजीनियर श्री वराठे एवं गणमान्य नागरिक, पत्रकार गण उपस्थित रहे।