scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

अवैध शराब बिक्री पर ढाबा संचालकों पर मुलताई पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई -भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त की

Scn News India

dhaba

नीता वराठे 

पुलिस अधीक्षक बैतूल, श्री निश्चल झारिया, ने आगामी त्योहारों नवरात्र, विजयदशमी (दशहरा) एवं दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान जिले में शांति, सुरक्षा और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से असामाजिक तत्वों, अवैध गतिविधियों और अवैध शराब बिक्री के अड्डों/ढाबों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुलताई, श्री मयंक तिवारी, ने थाना प्रभारी मुलताई, श्री राजेश सातनकर, और उनकी संयुक्त टीम के साथ मुलताई थाना क्षेत्र के ढाबों एवं अन्य संवेदनशील इलाकों में रात्रि में दबिश दी गई।

तीन ढाबा संचालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर अवैध शराब जप्त

कुछ ढाबा संचालको द्वारा बिना लाइसेंस के अवैध शराब बिक्री करने एवं खाने के साथ परोसे जाने की सूचना पर मुलताई पुलिस ने रात्रि मे सघन चेकिंग के दौरान, तीन ढाबों से कुल 35 लीटर शराब कीमती लगभग ₹15,000/- है, जप्त की गई। जिस पर संचालकों एवम् सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले लोगो के विरुद्ध 6 प्रकरण आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किए गए।

इन ढाबा संचालकों पर हुई कार्यवाही

1. हाइवे हेवन ढाबा
2. मां ताप्ती ढाबा
3. साहू ढाबा

मुख्य भूमिका
उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री मंयक तिवारी, थाना मुलताई प्रभारी निरीक्षक राजेश सातनकर, उनि छत्रपाल धुर्वे, उनि अमित पवार, सउनि श्रीराम मांडवी, प्र.आर. 565 सोनू ठाकुर, आर. 516 नरेन्द्र, आर. 691 अरविंद पटेल, आर. 118 विवेक चौरे, आर. 613 प्रिंस अहिरवार, और आर. चालक 667 सेवाराम की मुख्य भूमिका रही।