scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने लाल टिपारा गौशाला के कंप्रेस्ड बायो गैस संयंत्र का किया वर्चुअल शुभारंभ

Scn News India

satendra

ब्यूरो रिपोर्ट 

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के समापन दिवस एवं गाँधी जयंती के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नईदिल्ली के विज्ञान भवन से ग्वालियर की आदर्श गौशाला लाल टिपारा के बायो सीएनजी प्लांट (कंप्रेस्ड बायो गैस संयंत्र) का वर्चुअल शुभारंभ किया। यहाँ लाल टिपारा गौशाला में आयोजित हुए बायो सीएनजी प्लांट के शुभारंभ कार्यक्रम में केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह एवं नगर निगम सभापति श्री मनोज तोमर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा गौशाला के संत श्री अच्युतानंद जी महाराज व ऋषभ देव जी मंचासीन थे। इस अवसर पर ग्वालियर के सफाई मित्रों एवं स्वच्छता चैम्पियन को सम्मानित किया गया।

WhatsApp Image 2024 10 02 at 18.19.59 c8615f93

ग्वालियर की गौशाला का मॉडल देश और दुनिया के लिये उदाहरण बनेगा – श्री सिंधिया

 केन्द्रीय संचार मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा ग्वालियर की आदर्श गौशाला में स्थापित सीएनजी प्लांट बड़ी मात्रा में जैविक खाद का भी उत्पादन होगा। इससे प्राकृतिक खेती को बढ़ावा मिलेगा और ग्वालियर का यह मॉडल देश ही नहीं दुनिया भर के लिये उदाहरण बनेगा। उन्होंने कहा खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाए गए अभियान के तहत ग्वालियर की आदर्श गौशाला में बायो सीएनजी प्लांट की स्थापना हुई है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देश ही नहीं, दुनिया के सबसे महान मार्गदर्शक राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर ग्वालियर को यह सौगात सौंपी है। उन्होंने कहा बापू का भी कहना था कि गौ रक्षा भारतीय संस्कृति का केन्द्रीय तत्व है। इसी भाव के साथ ग्वालियर में संतजनों के सहयोग से लाल टिपारा गौशाला को आदर्श रूप दिया गया है। श्री सिंधिया ने कहा कि पूरा विश्व प्राकृतिक खेती की ओर बढ़ रहा है।

          इस अवसर पर उन्होंने भरोसा दिलाया कि ग्वालियर की आदर्श गौशाला को वैश्विक स्तर की गौशाला बनाने में उनकी ओर से हर संभव सहयोग मिलेगा। साथ ही कहा कि ग्वालियर की गौशाला एवं यहाँ स्थापित सीएनजी प्लांट हर हफ्ते स्कूली बच्चों को अवश्य दिखाएँ, जिससे वे जान सकें कि गौवंश का किस प्रकार संरक्षण किया जा सकता है और उसके गोबर से किस प्रकार सीएनजी गैस बनाई जा सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में मध्यप्रदेश अग्रणी रहा है। प्रदेश का इंदौर शहर लगातार सातवीं बार स्वच्छता रैंकिंग में पहले स्थान पर रहा है। हम सब आज संकल्प लें कि ग्वालियर भी स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणी शहर बने।

WhatsApp Image 2024 10 02 at 16.50.45 ec077dd6

बिजनेस मॉडल के साथ श्रद्धा का केन्द्र भी बने ग्वालियर की गौशाला – श्री तोमर

 विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि हमारी संस्कृति में गौसेवा का सदैव से ही महत्वपूर्ण स्थान रहा है। गौ माता के प्रति श्रद्धा व संरक्षण का भाव हमारी रग-रग में बसा है। ग्वालियर की लाल टिपारा गौशाला में इसी भाव के साथ गौवंश की सेवा की जा रही है। सन् 2004 में शुरू हुई इस गौशाला को संतजनों ने पूरी श्रद्धा और समर्पण से आदर्श गौशाला में तब्दील कर दिया है। इसी कड़ी में सरकार की एसएटीएटी योजना के तहत आईओसीएएल के सहयोग से लाल टिपारा गौशाला में कंप्रेस्ड बायो गैस संयंत्र स्थापित हुआ है। खशी की बात है कि देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी के कर कमलों से ग्वालियरवासियों को यह सौगात मिली है। इस अवसर पर श्री तोमर ने यह भी कहा कि हम सबके ऐसे प्रयास हों, जिससे कंप्रेस्ड बायो गैस संयंत्र के माध्यम से यह गौशाला बिजनेस मॉडल के रूप में स्थापित हो। साथ ही सभी की श्रद्धा का केन्द्र भी बने।

WhatsApp Image 2024 10 02 at 16.50.43 e871b218

सीधे प्रसारण के जरिए प्रधानमंत्री श्री मोदी का उदबोधन भी सुना

 लाल टिपारा गौशाला में बायो सीएनजी प्लांट के उदघाटन कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथियों एवं कार्यक्रम में मौजूद नागरिकों ने बड़ी स्क्रीन पर सीधे प्रसारण के जरिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का उदबोधन भी सुना। आरंभ में केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया एवं विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर सहित सभी मंत्रिगणों ने गौपूजन किया। साथ ही गौशाला में स्थापित कंप्रेस्ड बायो गैस संयंत्र का जायजा भी लिया। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

WhatsApp Image 2024 10 02 at 16.50.42 fd3d2f0a

 इन सफाई मित्रों और स्वच्छता चैम्पियन का हुआ सम्मान

 केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर सहित अन्य अतिथिगणों ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में उल्लेखनीय काम करने वाले सफाई मित्रों एवं स्वच्छता चैम्पियन को इस अवसर पर सम्मानित किया। इनमें सफाई मित्र सुश्री सीमा बनवार, संगीता जादौन व मोहिनी गौर शामिल हैं। इसी तरह स्वच्छता जागरूकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले एविटास फाउण्डेशन व जेडओ श्री राकेश कुशवाह सहित अन्य सेवाभावी नागरिकों व संस्थाओं को स्वच्छता चैम्पियन के रूप में सम्मानित किया गया।  

WhatsApp Image 2024 10 02 at 16.50.42 fd3d2f0a

इनकी भी रही मौजूदगी

 लाल टिपारा में बायो सीएनजी प्लांट के उदघाटन कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अभय चौधरी, पूर्व सांसद श्री विवेक शेजवलकर, पूर्व मंत्री श्रीमती इमरती देवी, पूर्व विधायक श्री रामबरन गुर्जर, श्री मुन्नालाल गोयल, नेता प्रतिपक्ष श्री हरिपाल, पूर्व साडा अध्यक्ष श्री जय सिंह कुशवाह, सर्वश्री अशोक शर्मा, विनोद शर्मा, हरीश मेवाफरोश, दीपक शर्मा व जितेन्द्र सिंह गुर्जर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान एवं नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में शहर के नागरिक मौजूद थे।

WhatsApp Image 2024 10 02 at 16.50.42 52cb71e0

प्रतिदिन 2 टन से अधिक सीएनजी का होगा उत्पादन, जैविक खाद भी मिलेगा

 लाल टिपारा गौशाला को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के सहयोग से 2 हेक्टेयर क्षेत्र में बायो सी.एन.जी. प्लांट स्थापित किया गया है। इस प्लांट के संचालन के लिए 100 टन गोबर का उपयोग कर प्रतिदिन लगभग 2 टन सीएनजी और सर्वोत्तम गुणवत्ता का जैविक खाद 20 टन मिलेगा। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन प्लांट के संचालन एवं संधारण में भी सहयोग करेगा। यह लाल टिपारा गौशाला कार्बन उत्सर्जन रोकने में वैश्विक आदर्श बनने जा रही है।

WhatsApp Image 2024 10 02 at 16.50.44 8cae8df3

            गौ-शाला में यह सीएनजी प्लांट इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की सामाजिक जिम्मेदारी निधि से 32 करोड़ रूपये की लागत से बना है। भविष्य में विस्तार की संभावना को रखते हुए एक हेक्टेयर की भूमि आरक्षित रखी गई है। गौ-शाला को और विस्तार देने सांसद निधि से 2 हजार गायों के लिये आधुनिक शेड निर्माण के लिए 2 करोड़ रूपये की राशि दी गई है। इस प्लांट से नगर निगम ग्वालियर को लगभग राशि रूपये 7 करोड़ की आय प्राप्त होना संभावित है।

WhatsApp Image 2024 10 02 at 16.50.44 c7a17252 WhatsApp Image 2024 10 02 at 18.20.01 a672e5ae