निशुल्क रोग निदान शिविर

नीता वराठे
बैतूल। म.प्र.वि.मं. कर्मचारी स्व सहायता सहकारी साख समिति के तत्वावधान में आज 6 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से लिंक रोड स्थित तरंग वाटिका में निःशुल्क रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया है। समिति के अध्यक्ष संतोष शिन्दे ने बताया कि शिविर में माधवं बाग हास्पिटल कोढाली जिला नागपुर के डॉक्टरों द्वारा हृदय रोग, मधुमेह, बीपी, ईसीजी, हार्टरेट, ब्लड शुगर की जांच एवं नेत्र जांच कर मरीज को उचित सलाह दी जाएगी। साथ ही शारीरिक, मानसिक स्वास्थय के लिए परिवार के महत्व के साथ कुटुम्ब प्रबोधन पर उद्बोधन होगा। शिविर के दौरान संविदा महासंघ एवं श्रमिक सम्मेलन भी आयोजित किया गया है। समिति अध्यक्ष श्री शिन्दे ने समस्त कर्मचारी संघ, संविदा कर्मचारी, अन्य क्षेत्र के श्रमिक बंधुओं से स्वास्थय शिविर एवं सम्मेलन में सपरिवार उपस्थित होने का आग्रह किया है।