सीएम के निर्देश पर जिला प्रशासन ने मानी राहुल नागले की मांगे-बुधनी में न्याय यात्रा स्थगित
ब्यूरो रिपोर्ट
- सीएम के निर्देश पर जिला प्रशासन ने मानी राहुल नागले की मांगे
- सीएम के निर्देश पर जिला प्रशासन ने मानी पत्रकार राहुल नागले की मांगे।
- राहुल ने की बुधनी में न्याय यात्रा स्थगित,
- आश्वाशन के बाद शाहपुर एसडीओपी और टीआई पहुँचे राहुल को वापस लाने
बैतूल में पत्रकारिता की दुकान चलाने वाले पत्रकारिता को कलंकित करने वाले रामकिशोर पवार और मोहित पंवार की प्रताड़ना से परेशान दलित पत्रकार राहुल नागले को न्याय ना मिलने के चलते 3 अक्टूबर से बैतूल से भोपाल अन्न त्याग कर नंगे पांव न्याय यात्रा की शुरुआत की थी और रात और दिन तपती धूप में पांवों में छाले भी राहुल का हौसला नही तोड़ पाए और आखिर कार उनकी आवाज मीडिया के माध्यम से प्रदेश के मुखिया तक पहुँची 3 दिनों की न्याय यात्रा को रोकने के लिए सीएम कार्यालय से जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया कि राहुल की सभी मांगे पूरी की जाएं तब जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के द्वारा राहुल को दूरभाष के माध्यम से संपर्क करके यात्रा स्थगित करके कार्यवाही करने की बात की गई।
जिसके बाद पत्रकार राहुल नागले ने बुधनी माँ नर्मदा स्नान के बाद आशीर्वाद लेकर अपनी न्याय यात्रा एसडीओपी शाहपुर मयंक तिवारी और शाहपुर टीआई जयपाल इनवाती के सामने स्थगित की है। राहुल ने कहा है कि यदि मांगे पूरी नही होती है तो पुनः यह न्याय यात्रा बुधनी माँ नर्मदा के आशीर्वाद के बाद पुनः सीएम हाउस तक प्रारंभ करेंगे। जिसके बाद पत्रकार राहुल नागले को शाहपुर एसडीओपी और टी आई जयपाल इनवाती द्वारा राहुल को वापस बैतूल ले जाया गया ।