scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीकृत मिडिया

scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीकृत मिडिया

Betul

प्रतिष्ठित व्यवसाई एवं भाजपा नेता रवि देशमुख ने खुद को गोली मार की आत्महत्या -पुलिस अधीक्षक ने कहा जांच की जा रही है

Scn News India

भारती भुमरकर 

  • प्रतिष्ठित व्यवसाई एवं भाजपा नेता रवि देशमुख ने खुद को मारी गोली 
  • कारण अज्ञात 
  • कनपटी पर  गोली लगने से मौके पर ही मौत,
  • पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

सारनी – बगडोना के  प्रतिष्ठित व्यवसाई एवं भाजपा नेता रवि देशमुख ने आज सुबह  कनपटी पर तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।घटना सुबह 8 से 9 के बीच की बताई जा रही है। 

जानकारिनुसार उस वक्त रवि  घर पर अकेले थे।  पत्नी जल चढ़ाने मंदिर गई हुई थी और बेटा स्कूल ।  पत्नी जब मंदिर से जल चढ़ाकर घर लौटी तो उन्होंने पति को खून से लथपथ पड़ा देखा, तत्काल ही रवि के बड़े भाई और भाभी को जानकारी दी।  जिसके बाद पाथाखेड़ा पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस अधीक्षक निष्चल झारिया ने बताया की सुचना पर  पुलिस मौके पर पहुंची , शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी समुदाय स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। एफएसएल टीम घटना स्थल पर जांच कर रही है।  मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है ।