scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

अनुभूति गरबा का आयोजन बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ यादगार रहा

Scn News India

नीता वराठे 

न्यू बैतूल ग्राउंड में 7 और 8 को अनुभूति गरबा का आयोजन बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ बैतूल वालों के द्वारा किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि श्री हेमंत खंडेलवाल सपरिवार उपस्थित रहे। साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष पार्वतीबाई बारस्कर , एवं कोठी बाजार मंडल अध्यक्ष विक्रम वैध तथा वार्ड के सभी पार्षद भी उपस्थित रहे।  कार्यक्रम को सफल बनाने में वरद मैरिज लॉन संचालक वरुण धोटे  का विशेष सहयोग रहा ।

बता दे की भोपाल और इंदौर की तर्ज पर हुए अनुभूति गरबे में बैतूल वासियों को नए ट्रेंड से गरबा खेलने और देखने को मिला। मॉडर्निटी के साथ ट्रेडिशनल का कॉकटेल लोगों के मन को भाया और देर रात्रि तक चले इस गरबा कार्यक्रम में दर्शक भी खुद को झूमने से रोक नहीं पाए।

  इस अवसर पर अनुभूति गरबा  आयोजन की संचालिका नीलम वागद्रे का जन्मदिन भी मनाया गया। नीलम वागद्रे भाजपा में गंज मंडल अध्यक्ष है और उनके द्वारा पहली बार अनुभूति गरबे का आयोजन किया गया था जो की सफलतम कार्यक्रम माना जाएगा।

GTM Kit Event Inspector: