scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

केंद्रीय राज्य मंत्री श्री दुर्गादास उईके ने पुलिस ग्राऊंड में किया शस्त्र पूजन

Scn News India

नीता वराठे 

बैतूल -केंद्रीय राज्य मंत्री श्री दुर्गादास उईके ने विजयदशमी के अवसर पर शनिवार को पुलिस ग्राउंड में परंपरागत रूप से शास्त्रों का पूजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दशहरा का त्योहार असत्य पर सत्य की जीत और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। इस दिन 10 दिन से चलने वाले युद्ध में मां दुर्गा ने महिषासुर का वध कर दिया था और भगवान राम ने रावण का अंत करके लंका पर विजय प्राप्त की थी।

इस वजह से इस दिन शस्त्र पूजा, दुर्गा पूजा, राम पूजा और शमी पूजा का महत्व है। इस अवसर पर बैतूल विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल, आमला विधायक डॉ.योगेश पंडाग्रे, मुलताई विधायक श्री चंद्रशेखर देशमुख, घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगा उईके, पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन झरिया, अपर कलेक्टर श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव, एसडीएम श्री राजीव कहार सहित अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।