scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopal

मौसम अपडेट -प्रदेश के सभी जिलो से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी

Scn News India

मौसम विभाग के अनुसार – पिछले 24 घंटो के दौरान प्रदेश के उज्जैन, रीवा, जबलपुर संभागों के जिलों में कहीं कहीं; भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, शहडोल, सागर संभागों के जिलों में कुछ स्थानो पर वर्षा दर्ज की गई एवं शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा । वर्तमान में प्रदेश के सभी जिलो से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी हो चुकी है।

अधिकतम तापमान उज्जैन, ग्वालियर संभागों के जिलों में काफी बढ़े एवं शेष सभी संभागों के जिलों के तापमानों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ । वे इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, रीवा, सागर संभागों के जिलों में सामान्य से कम रहे एवं शेष सभी संभागों के जिलों में सामान्य रहे।

न्यूनतम तापमानों में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ । वे भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, ग्वालियर, जबलपुर, सागर संभागों के जिलों में सामान्य से अधिक रहे ; उज्जैन संभाग के जिलों में सामान्य से काफी अधिक रहे; शहडोल के जिलों में सामान्य से विशेषरूप अधिक रहे एवं शेष सभी संभागों के जिलों में सामान्य रहे ।

कल से आज प्रातः तक भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बेतुल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, देवास, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिन्दवाड़ा, सिवनी, मंडला, पन्ना, दमोह सागर, छतरपुर, मैहर में गरज-चमक / तेज़ हवाएं चलीं ।

GTM Kit Event Inspector: