कुंबी समाज सेवा संगठन एवं ग्रीन टाइगर ने कोसमी हाइवे पर एक पेड़ लगाकर अमन पांडे का जन्मदिन मनाया
नीता वराठे
कुंबी समाज सेवा संगठन के अध्यक्ष मुन्ना मानकर एवं ग्रीन टाइगर के संचालक तरुण वैध के सयुक्त तत्वाधान से आज अमन पांडे जी जन्मदिन कोसमी हाइवे पर एक पेड़ लगाकर मनाया गया ।तरुण वैध जी ने कहा कि हमें पाश्चात्य संस्कृति को छोड़कर ,केक कटिंग न करके एक पेड़ लगाकर धरती का वृक्षों से श्रृंगार करना चाहिए ।इस अवसर पर मुन्ना मानकर एवं साथियों ने संकल्प लिया कि आज से जन्मदिन पेड़ लगाकर ही मनाया जाए ।ताकि आनेवाली पीढ़ी को हम पर्यावरण की विरासत प्रदान कर सके ।इस निर्णय का सभी ने स्वागत किया ।