scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

कुंबी समाज सेवा संगठन एवं ग्रीन टाइगर ने कोसमी हाइवे पर एक पेड़ लगाकर अमन पांडे का जन्मदिन मनाया

Scn News India

नीता वराठे 

कुंबी समाज सेवा संगठन के अध्यक्ष मुन्ना मानकर एवं ग्रीन टाइगर के संचालक तरुण वैध के सयुक्त तत्वाधान से आज अमन पांडे जी जन्मदिन कोसमी हाइवे पर एक पेड़ लगाकर मनाया गया ।तरुण वैध जी ने कहा कि हमें पाश्चात्य संस्कृति को छोड़कर ,केक कटिंग न करके एक पेड़ लगाकर धरती का वृक्षों से श्रृंगार करना चाहिए ।इस अवसर पर मुन्ना मानकर एवं साथियों ने संकल्प लिया कि आज से जन्मदिन पेड़ लगाकर ही मनाया जाए ।ताकि आनेवाली पीढ़ी को हम पर्यावरण की विरासत प्रदान कर सके ।इस निर्णय का सभी ने स्वागत किया ।