scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

कुंवर मैरिज लॉन में तीन दिवसीय श्री कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन

Scn News India

नीता वराठे 

बडोरा स्थित कुंवर मैरिज लॉन में तीन दिवसी श्री कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम दिन कलश यात्रा निकल गई। जिसमें सैकड़ो की संख्या में माता बहनों और धर्म प्रेमी बंधुओं ने हिस्सा लिया। कलश यात्रा में भारतीय परिधान का विशेषकर ध्यान रखा गया । 6,नवंबर से 8नवंबर तीन दिवसीय कार्यक्रम में कलश यात्रा , चरण पादुका  एवं ग्रंथ स्थापना दिव्या रासलीला दीक्षा महोत्सव कथा अमृत रसपान  एवं महाप्रसादी वितरण किया गया।

कथा दीदी मां स्वरूप श्रुति जी के मुखारबिंद द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ो लोगों ने दीक्षा ग्रहण की। आसपास के गांव से सैकड़ो की संख्या में लोग कथा का रसपान करने के लिए उपस्थित हुए और महाप्रसादी ग्रहण की इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लोकप्रिय विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल, कुनबी समाज सेवा संगठन जिला अध्यक्ष मुन्ना मानकर, श्री रविशंकर सरले, श्री दिनेश चंद्र अग्रवाल, श्री संजय सोनी का विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सेवादारों का भी विशेष योगदान रहा सेवादारों के द्वारा अनेक स्थानों पर कार्यक्रम को सही ढंग से स आयोजित करने में सेवा प्रदान की गई इस अवसर पर अंतिम दिन मुन्ना मानकर जी के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोगों ने महाप्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल आमला सारणी विधायक श्री योगेश पंडाग्रे भी उपस्थित हुए । सभी सेवादारों को शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया ।