scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

युवक ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या, पुलिस कर रही जांच

Scn News India

नीता वराठे 

बैतूल मामला बैतूल गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अर्जुन नगर का है जहां पर शुक्रवार की देर रात दिनेश पिता भईयालाल वाड़िवा उम्र 35 वर्ष अर्जुन नगर ने अपने ही घर में साड़ी का फंदा बनाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। 

मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक पेंटिंग का काम करता था और अभी तक उसकी शादी भी नहीं हुई थी घटना के समय घर में बुजुर्ग पिता और भाभी थी बुजुर्ग पिता टॉयलेट करने के लिए उठे तब वह टॉयलेट के लिए जा रहे थे तब उन्होंने उसके कमरे में उसे लटका देखा और बहू को बुलाया तब बहू ने आसपास के लोगों को तुरंत बुलाकर घटना की जानकारी दी वार्ड वासियों ने गंज थाना पुलिस को लगभग 11:00 बजे सूचना दी।

गंज थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और फांसी के फंदे से युवक को उतार कर पोस्टमार्टम हेतु बैतूल जिला चिकित्सालय लेकर आई गंज थाना पुलिस से ASI सल्लाम ने बताया कि लगभग 11:00 बजे हमें सूचना मिली कि युवक फांसी के फंदे पर लटका है सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे और जांच कर शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय लाए हैं जहां उसे मर्चुरी में रखा गया सुबह पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

पूरे मामले की जांच के बाद ही कहा जा सकता है की युवक ने यह कदम किन कारणों से उठाया वहीं ऑटो एम्बुलेंस चालक नीलेश चौधरी ने उक्त शव को पुलिस की मौजूदगी में जिला चिकित्सालय पहुंचाया ऑटो एंबुलेंस ड्राइवर निलेश चौधरी का यह 12वा शव है जो उन्होंने अपने ऑटो एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय तक पहुंचाया। 

GTM Kit Event Inspector: