scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

लाड़ली बहना एक्सप्रेस बस सेवा आधी टिकट में होगा सफर

Scn News India

नीता वराठे 

लाड़ली बहना एक्सप्रेस का संचालन महिला सशक्तीकरण की मिशाल – खण्डेलवाल
बैतूल विधायक नें लाड़ली बहना एक्सप्रेस को दिखाई हरी झण्डी
स्कूल-काॅलेज स्टूडेंट्स,महिलाओं को मिलेगी किराये में पचास फीसदी छूट
बैतूल। भैसदेही क्षेत्र के बस ऑपरेटर यादव बस सर्विस द्वारा शुरु की गई लाड़ली बहना एक्सप्रेस बस सेवा को बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल नें 14 नवम्बर को बस स्टैण्ड बैतूल से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। लाड़ली बहना एक्सप्रेस में स्कूल-काॅलेज के छात्र-छात्रओं और महिलाओं को किराए में पचास फीसदी छूट मिलेगी। इस अवसर पर बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल ने लाड़ली बहना एक्सप्रेस का संचालन शुरु करनें पर यादव बस सर्विस के संचालक की सराहना करते हुए कहा कि यह महिला सशक्तीकरण के लिए एक मिशाल है। कार्यक्रम में  बैतूल नपा अध्यक्ष श्रीमति पार्वती बाई बारस्कर,जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे,यादव बस सर्विस भैसदेही के संचालक अमित यादव,गोविंद यादव सहित अन्य बस ऑपरेटर मौजूद रहे।
भैसदेही -बैतूल के बीच प्रतिदिन लगेगें 2-2 फेरे
लाड़ली बहना एक्सप्रेस का संचालन करने वाले यादव बस सर्विस भैसदेही के संचालक अमित यादव नें बताया कि बैतूल विधायक की प्रेरणा से उन्होनें लाड़ली बहना एक्सप्रेस का संचालन भैसदेही- बैतूल के बीच शुरु किया है। उक्त बस भैसदेही बैतूल के बीच प्रतिदिन दो-दो फेरे लगाएगी। श्री यादव नें बताया कि स्कूल-काॅलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा परिचय पत्र दिखानें पर और महिलाओं को लाड़ली बहना एक्सप्रेस में  सिर्फ आधा किराया लगेगा।

GTM Kit Event Inspector: