महिला सुरक्षा एवं साइबर अपराध पर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
ब्यूरो रिपोर्ट
लगातार समाज में बढ़ रहे साइबर अपराधों के दृष्टिगत मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी की महिला अंतरिक शिकायत समिति की अध्यक्षा श्रीमती श्रद्धा तिवारी ने प्रबंधन से चर्चा कर यह प्रस्ताव दिया कि कंपनी की महिला कार्मिकों को भी साइबर सुरक्षा के संबंध में जागरूक बनाने हेतु आवश्यक जानकारी दी जा सकती है।
प्रबंधन ने इस प्रस्ताव की प्रशंसा करते हुए अनुमोदन प्रदान किया, इसी तारतम्य में योजना एवं रूपांकन विभाग कार्यालय मे दिनांक 14.11.2024 को “महिला सुरक्षा एवं साइबर अपराध पर जागरूकता कार्यक्रम” का आयोजन किया गया जिसमें इंजीनियर देवाशीष चक्रवर्ती एवं इंजीनियर मनीष जैन एवं महिला शिकायत समिति के सदस्य इंजीनियर अमृता शिवहरे की गरिमामय उपस्थिति रहीl कार्यक्रम में अतिथि वक्ता इंजीनियर राहुल दादोरिया द्वारा महिलाओं को साइबर क्राइम से जुड़े विभिन्न पहलुओं से भलीभाँति अवगत कराया गया एवं महिलाओं की सुरक्षा संबंधी विभिन्न अधिनियम भी बताए गए l। कंपनी के अन्य कार्यालयों में भी महिला सुरक्षा एवं साइबर अपराध जागरूकता के विषय में भविष्य में भी सेमिनार शीघ्र आयोजित किए जाएंगे।।