मासिक सैनिक सम्मेलन 20 मार्च को
ब्यूरो रिपोर्ट
जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, भोपाल द्वारा पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों का मासिक सैनिक सम्मेलन बुधवार, 20 मार्च को प्रातः 11.00 बजे से जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, सैनिक विश्रामगृह, बाणगंगा चौराहा, भोपाल में आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन में भोपाल, सीहोर, रायसेन एवं विदिशा में निवासरत भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को आमंत्रित किया गया । ग्रुप कैप्टन अभिताभ रावत, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, भोपाल ने उक्त सम्मेलन में पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों को उपस्थिति के लिए आग्रह किया गया है। सम्मेलन स्थल पर मध्यप्रदेश शासन की कल्याणकारी योजनाओं एवं मिलने वाली सुविधाओं के बारे में अवगत कराया जायेगा ।