जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराये गये शासकीय कर्मचारियों की सेवाएँ वापस
ब्यूरो रिपोर्ट
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन- 2024 की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता लागू कर दी गई है। आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित करने की दृष्टि से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले ने सांसद/ विधायक/ सदस्यों एवं जिला पंचायत अध्यक्ष को उपलब्ध कराये गये शासकीय कर्मचारियों (निज सहायकों) की सेवायें तत्काल प्रभाव से वापस लेकर अवगत कराने को कहा है। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, प्रभारी अधिकारी वित्त शाखा व जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी किये हैं।