scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

बैठकों में अनुपस्थित रहने पर वेतन काटने से लेकर होगी विभागीय जांच की कार्यवाही

Scn News India

नीता वराठे 

  • जनपद स्तर पर होने वाली बैठकों में अनिवार्य रुप से विकासखंड स्तरीय उपस्थित रहेंगे
  • अनुपस्थित रहने पर वेतन काटने से लेकर विभागीय जांच की कार्यवाही होगी
  • आयुष्मान कार्ड बनाने के लक्ष्य को 7 दिवस के भीतर पूर्ण किया जाएं
  • सभी मंडियों में व्यवस्थाओं को सुधारें
  • बढ़ती ठंड को देखते हुए सभी प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था रहें

बैतूल-जनपद स्तर पर आयोजित होने वाली विभिन्न समीक्षा बैठकों में विकासखंड स्तरीय अधिकारी अनिवार्य रुप से उपस्थित रहेंगे। कोई भी अधिकारी अपने प्रतिनिधि को बैठक में नहीं भेज सकेगा। ब्लॉक लेवल अधिकारी बैठक में अनुपस्थित पाए जाने पर संबंधित अधिकारी का वेतन काटने से लेकर विभागीय जांच सहित अन्य अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। यह निर्देश कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित टीएल बैठक में दिए। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बैठक में विभिन्न विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अक्षत जैन, एडीएम श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर श्री मकसूद अहमद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
उन्होंने “स्वनिधि भी स्वाभिमान भी” भी योजना की निकायवार समीक्षा पर सभी सीएमओ को पीएम स्वनिधि योजना के प्रकरणों को स्वीकृत और वितरित कराने में गति लाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने “मैं भी डिजिटल अभियान” की समीक्षा कर सभी सीएमओ को निकायवार निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ईकेवाईसी और आधार सीडिंग की कार्यवाही भी पूर्ण करने और स्वामित्व योजना में आरओआर एंट्री से लेकर अंतिम प्रकाशन की कार्यवाही समय पर करने के निर्देश सभी तहसीलदारों को दिए।
आयुष्मान योजना की समीक्षा कर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने 7 दिवस के अंदर 70 प्लस आयु के वरिष्ठ नागरिकों और रेगुलर आयुष्मान कार्ड के लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम की लीडरशिप लें। अपने क्षेत्र के जनपद सीईओ, सीएमओ , बीएमओ के माध्यम से शेष बचे आयुष्मान कार्ड शीघ्र बनवाएं।
उन्होंने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि जननी सुरक्षा योजना के तहत भुगतान के प्रकरणों का निराकरण कराएं। जन औषधि केंद्र का प्रभावी ढंग से संचालन कराएं। जन औषधि केंद्र पर आवश्यक दवाओं की उपलब्धता रहे यह सुनिश्चित कराएं। साथ ही सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयुष्मान योजना के तहत पेनल्ड सभी अस्पतालों की सूची चस्पा की जाए। ताकि हितग्राहियों को योजना का लाभ लेने में असुविधा न हो।
उन्होंने सिकलसेल एनीमिया के लक्ष्य के विरुद्ध कन्फेट्री कीट उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बैठक मंडी सचिव और समस्त एसडीएम को निर्देशित किया कि मंडियों में व्यवस्थाओं को सुधारे। मंडियों में साफ सफाई, पेयजल आदि मूलभूत व्यवस्थाएं रहें। किसानों को समय पेमेंट मिले। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि मंडियों में वित्तीय धोखाधड़ी पर मंडी सचिव की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बैठक में सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों की भी विभागवार समीक्षा की और शिकायतों का पूरी गंभीरता से सतत निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीपीग्राम पर दर्ज शिकायतों का भी प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पशुपालन और मत्स्य पालन विभाग को केसीसी के प्रकरणों के स्वीकृति और वितरित कराने में गति लाने के निर्देश दिए।
जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुए कलेक्टर ने सभी नगरीय निकायों में प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सख्त हिदायत दी कि कोई भी व्यक्ति बाहर सोता न मिले यह सुनिश्चित करें। रेन बसेरों का अच्छे से संचालन कराएं। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर होमस्टे डेवलप करने के लिए लोगों को प्रेरित करने के निर्देश दिए। कहा कि होम स्टे के लिए अनुदान सहायता के संबंध में भी उन्हें जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि सभी जिला अधिकारी अपने कार्यालय की छत की एरिया जानकारी उपलब्ध कराएं। ताकि रूफ टॉप सोलर पैनल के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा जा सकें। सभी ब्लॉक लेवल पर छात्रावास निर्माण के लिए डीपीआर का प्रस्ताव शीघ्र भेजने के निर्देश डीपीसी को दिए। उन्होंने स्किल डेवलपमेंट सेंटर और वन धन केंद्र के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के नेटवर्किंग विहीन ग्रामों में 5जी नेटवर्क का कवरेज कराने के निर्देश दिए । इसे लेकर बीएसएनएल के अधिकारियों के साथ बैठक भी आयोजित की जाए।
बैठक में भारतीय डाक विभाग के विकास अधिकारी लिलेश कुमार सूर्यवंशी ने डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना,सुकन्या समृद्धि योजना सहित भारतीय डाक विभाग की टीडी, एनएससी, एमआईएस, एसबी, आरडी इत्यादि बीमा योजना की विस्तार से जानकारी दी गई और आकर्षक योजना की लाभ लेने का आग्रह किया।

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

टीएल बैठक के पश्चात सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमे सड़क सुरक्षा से जुड़े पालन प्रतिवेदन और आगामी एजेंडे पर चर्चा की गई। बैठक में बरेठा घाट पर क्षतिग्रस्त सड़क की यथाशीघ्र मरम्मत कराने के निर्देश एनएचएआई को दिए गए। सभी नगरीय निकायों और जनपदों को निर्देश दिए गए कि मवेशियों पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाएं। निराश्रित मवेशियों को गौशालाओं में शिफ्ट किया जाएं। सभी ब्लैक स्पॉट्स और टर्निंग पॉइंट्स पर सुरक्षा के सभी आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए गए। ट्रैक्टर ट्रॉली पर रिफलेक्टर लगाने और हेलमेट अभियान चलाने के भी निर्देश बैठक में दिए गए।

GTM Kit Event Inspector: