रजिस्ट्री की नई दरें होंगी लागू – नई गाइडलाइन देखे
ब्यूरो रिपोर्ट
कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला मूल्यांकन समिति श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया है कि अचल सम्पत्ति की रजिस्ट्री की नई दरें एक अप्रैल 2024 से लागू हो गई है । भारतीय मुद्रांक अधिनियम 1899 के प्रावधानों के तहत राज्य शासन द्वारा अचल सम्पत्ति के बाजार मूल्य निर्धारण के लिए जिला मूल्यांकन समिति गठित की गई है। जिला मूल्यांकन समिति द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है। यह एक अप्रैल 2024 से लागू हो गई है । नई गाइडलाइन विभागीय वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एमपीआईजीआर डॉट जीओभी डॉट इन पर उपलब्ध होगी।