scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Gwalior

शराब पीने से मना तो पति ने मारी कैंची

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट

डबरा -जमाना भले ही चाँद पर चला गया लेकिन कुछ लोग आज भी गटर से निकलने को तैयार नहीं है। ऐसा ही एक मामला डबरा में सामने आया है। जहाँ पत्नी के शराब पिने से मन करने पर पति ने पत्नी पर कैंची से  हमला कर दिया।  पति अभिषेक सोनी निवासी शिव कॉलोनी ने राखी सोनी के पेट में दो जगह कैची मारी। जिससे  राखी गंभीर रूप से घायल महिला को  घायल अवस्था में  सिविल हॉस्पिटल डबरा महिला को लाया गया। अस्पताल द्वारा मिली सुचना पर सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और महिला से पूछताछ कर आरोपी पीटीआई के खिलाफ कारवाही की जा रही है।

GTM Kit Event Inspector: