रेखा सुनील भलावी कांग्रेस प्रत्याशी घोषित, शोभा कन्हैया नागले ने नाम वापस लिया
भारती भूमरकर
आज वार्ड नंबर 33 के उपचुनाव के फॉर्म वापसी लेने के आखिरी तारीख के दिन कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी का बी फॉर्म लेकर श्री हेमंत पगारिया ,अमला नगर पालिका के अध्यक्ष नितिन गादरे एवं यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष सरफराज खान बैतूल से सारणी पहुंचकर रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष बी फार्म जमा किया। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सभी सदस्य गण उपस्थित थे, सभी के द्वारा सर्वसम्मति से रेखा सुनील भलावी का नाम पारित किया गया। वही कांग्रेस की और से भरा गया अन्य प्रत्याशी शोभा कन्हैया नागले ने अपना फार्म वापस लिया। अब मैदान में कांग्रेस की ओर से रेखा सुनील भलावी वार्ड नम्बर 33 से पार्षद पद हेतु चुनाव लड़ेगी।