scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

रेखा सुनील भलावी कांग्रेस प्रत्याशी घोषित, शोभा कन्हैया नागले ने नाम वापस लिया

Scn News India

भारती भूमरकर 

आज वार्ड नंबर 33 के उपचुनाव के फॉर्म वापसी लेने के आखिरी तारीख के दिन कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी का बी  फॉर्म लेकर श्री हेमंत पगारिया  ,अमला नगर पालिका के अध्यक्ष नितिन गादरे एवं यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष सरफराज खान बैतूल से सारणी पहुंचकर रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष बी फार्म जमा किया। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सभी सदस्य गण उपस्थित थे, सभी के द्वारा  सर्वसम्मति से रेखा सुनील भलावी का नाम पारित किया गया।  वही  कांग्रेस की और से भरा गया अन्य प्रत्याशी शोभा कन्हैया नागले ने अपना फार्म वापस लिया। अब मैदान में कांग्रेस की ओर से रेखा सुनील भलावी वार्ड नम्बर 33 से पार्षद पद हेतु चुनाव लड़ेगी। 

 

GTM Kit Event Inspector: