scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

मान्यता रद्द -राइट टू एजुकेशन के बच्चो का भविष्य अधर में -स्कूल प्रबंधन ने पालकों को थमाई टीसी

Scn News India

WhatsApp Image 2024 03 19 at 17.20.56 d191c067

मुकेश गुप्ता की रिपोर्ट

बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी विकासखंड में पुर्नवास क्षेत्र चोपना में संचालित एक निजी स्कूल प्रबंधन ने राइट टू एजुकेशन के छात्रों की मार्कशीट के साथ टीसी भी पालकों को थमा दी है। जिससे पालको में रोष व्याप्त है। एक छात्र के पिता ने एससीएन न्यूज इंडिया के संवाददाता मुकेश गुप्ता से चर्चा में बताया की स्कूल प्रबंधन द्वारा शिक्षा के अधिकार के तहत इस निजी  स्कूल में पढ़ रहे उनके बच्चे की मार्कशीट के साथ टीसी भी उन्हें थमा दी है। प्रबंधन का कहना है की उनके स्कूल की मान्यता रद्द हो चुकी है। ऐसे में स्कूल का संचालन आगे करना संभव नहीं है।

हालांकि मामला संवेदनशील है और अब पालक कलेक्टर के पास जाने का मन बना रहे है। वही स्कूल प्राचार्य जोशुआ जैकब  का कहना है की शासन के नियमो में बदलाव होने से मान्यता हेतु कई तकनिकी असुविधाएं सामने आ रही है। शीघ्र ही  सभी आवश्यकताओ की पूर्ति करते हुए पुनः नवीनीकरण हेतु मांग की जायेगी ,किन्तु इस बीच बच्चो के  भविष्य का भी सवाल है। जो सक्षम है उन्हें तो दूसरे स्कूलों में एडमिशन दिलाने हेतु कोई समस्या नहीं होगी किन्तु राइट टू एजुकेशन के तहत भी हमारे स्कुल में कुछ बच्चो को प्रवेश दिया गया था। जिनके लिए हम पालको के साथ बीआरसी अधिकारी से निवेदन कर किसी अन्य स्कुल में प्रवेश दिलवाने की कोशिश करेंगे। ताकि उन्हें शिक्षा के अधिकार का लाभ मिल सके।

WhatsApp Image 2024 03 19 at 17.20.56 9303e7f6WhatsApp Image 2024 03 19 at 17.20.56 c08945f8

6

GTM Kit Event Inspector: