चक्रवात ‘फेंगल’ का असर, छाए रहेंगे बादल, 7 शहरों में बारिश के आसार, पढ़े मौसम विभाग का नया अपडेट
MP Weather Update: फ़ेंगल तूफान के असर से मध्य प्रदेश में मौसम में आज से बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा। अगले 48 घंटों में राजधानी भोपाल समेत कई शहरों में बादल छाए छा सकते है और कहीं कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है। चक्रवात के असर से दिन के समय तापमान में वृद्धि होगी, लेकिन रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।
एमपी मौसम विभाग के मुताबिक फेंगल तूफान और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से आज मंगलवार को 7 जिलों बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्ना में बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है। राजगढ़ और शाजापुर जिले में शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान तापमान में भी उतार चढ़ाव का दौर जारी रहेगा। दिसंबर के अंत सप्ताह से लेकर जनवरी महीने में कड़ाके की ठंड पड़ेगी।शीत लहर चलने के साथ मालवांचल के कई जिलों में पाला पड़ने के आसार रहेंगे।
December में दिखेगा COLD WAVE/ FOG का प्रभाव
एमपी मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों पर बर्फबारी होगी और मध्य प्रदेश में उत्तर-पश्चिमी हवाएं तेजी से आएंगी जिससे पूरे प्रदेश में ठंड बढ़ने की संभावना है। इसका असर ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभागों में ज्यादा देखने को मिल सकता है। ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभागों में रात के तापमान में गिरावट आएगी, जबकि इंदौर, भोपाल और जबलपुर को ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी। मालवा-निमाड़ क्षेत्र में ठंड का असर ज्यादा देखने को मिलेगा।
वर्तमान में उत्तर-पश्चिमी भारत के ऊपर एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव है जिससे पहाड़ों पर बर्फबारी होगी और उत्तरी हवाओं से मध्यप्रदेश में तेजी से आएगी, ऐसे में दिन और रात में ठंड बढ़ने का अनुमान है।फिलहाल तमिलनाडु में चक्रवात सक्रिय है, जिसके प्रभाव से आसमान पर हल्के बादल छाए हुए हैं। अगले तीन दिन तक तापमान में एक से दो डिसे की मामूली गिरावट आने का अनुमान है। उत्तरी हिस्से में कड़ाके की ठंड का ज्यादा असर देखने को मिलेगा।
पिछले 24 घंटे के मौसम का हाल
रविवार-सोमवार की रात नौगांव के बाद राजगढ़ सबसे ठंडी रात रही।
राजगढ़ का न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री और नौगांव में 7.8 डिग्री दर्ज किया गया।
सीहोर में 7.9 डिग्री, राजगढ़ में 8 डिग्री, टीकमगढ़ में 9.3 डिग्री, रायसेन में 9.4 डिग्री, पचमढ़ी-रीवा में 9.8 डिग्री पारा रहा।
खंडवा, खरगोन, रतलाम, खजुराहो, सतना, उमरिया, गुना, दमोह, नरसिंहपुर, धार,
सागर और सीधी में तापमान 12 डिग्री से नीचे रहा।
भोपाल में 8.5 डिग्री, इंदौर में 13.2 डिग्री, ग्वालियर में 10.9 डिग्री, उज्जैन में 9.8 डिग्री और जबलपुर में 11 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
अमरकंटक में 5.1 डिग्री, पचमढ़ी में 23.2 डिग्री, देवरा में 24.5 डिग्री, रायसेन में 24.8 डिग्री, व सीहोर, गिरवर, सीधी, जबलपुर और बैतूल में 25 डिग्री दर्ज किया गया।
भोपाल में दिन के समय अधिकतम तापमान 26.9 डिग्री, उज्जैन में 27 डिग्री, इंदौर में 27.5 डिग्री, जबलपुर में 27.8 डिग्री और ग्वालियर में 28.3 डिग्री दर्ज हुआ।