न्यायालय में श्रमिकों की हुई जीत -महंगाई दर बढ़ाई गई
भारती भुमरकर
न्यायालय में श्रमिकों की हुई जीत मजदूर संघ की मेहनत रंग लाई माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा बढ़ी हुई वेतन पर रोक लगाने के बाद बाद भारतीय मजदूर संघ मध्य प्रदेश के प्रदेश महामंत्री के निर्देशन में पूरे मध्य प्रदेश के सभी जिला केंदों पर मुख्यमंत्री एवं श्रम मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया था आगामी समय में आंदोलन की भी चेतावनी दी गई थी उसके बाद मुख्यमंत्री श्रम मंत्री एवं श्रम आयुक्त से भारतीय मजदूर संघ का प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर चर्चा की सभी ने श्रमिकों की जीत का भरोसा दिलाया
आज माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दैनिक वेतन भोगी एवं शासकीय विभागों के अस्थाई कर्मचारी कर्मचारियों के हित में बड़ी हुई महंगाई दर ( 2300 /~रुपए वेतन वृद्धि ) का ऐतिहासिक फैसला सुनाया गया
मध्य प्रदेश शासन श्रम विभाग द्वारा बढ़ती मंहगाई को ध्यान में रखते हुऐ नगरी निकाय एवं शासकीय विभागो के दैनिक वेतन भोगियों की महंगाई दर बढ़ाई गई ( वेतन वृद्धि )
अकुशल श्रमिक वेतन 11800/~ रुपए
अर्द्धकुशल श्रमिक वेतन 12796/~रुपए
कुशल श्रमिक वेतन 14519 /~ रुपए
उच्च कुशल श्रमिक वेतन 16144 /~रुपए निर्धारित की गई थी। जिसका लाभ कई नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद को दिया गया था । नगरीय निकाय के प्रदेश प्रभारी हरिओम कुशवाहा ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ का प्रदेश नेतृत्व के द्वारा माह अप्रैल से वर्तमान तक एरियर्स सहित भुगतान करने के आदेश जारी करने हेतु और प्रयास किए जा रहे है