अपने पासवर्ड, पिन, पैटर्न या बायोमेट्रिक जानकारी दूसरों को न बताने विद्यार्थियों को किया जागरूक
ब्यूरो रिपोर्ट
कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशानुसार जिले में जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम के लिए 25 नवंबर 2024 से जागरूकता अभियान प्रारंभ किया गया है, जो आगामी 10 दिसंबर 2024 तक चलेगा। “हम होंगे कामयाब” पखवाड़े के तहत शुक्रवार को शासकीय हाई स्कूल खेड़ी सांवलीगढ़ में आपातकालीन हेल्पलाइन एवं साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशासक वन स्टॉप सेंटर बैतूल श्रीमती अर्चना तिवारी द्वारा महिलाओं की सुरक्षा संबंधी जानकारी प्रदान की गई। इसके अलावा अभियान अंतर्गत परियोजना स्तर पर परियोजना प्रभात पट्टन, भैंसदेही, आमला, भीमपुर, बैतूल शहरी अंतर्गत आंगनवाडी केन्द्र चिखलीमाल सेमरिया खुर्द में भी जागरूकता कार्यक्रम किया गया, जिसमें महिलाओं के आपातकालीन स्थिति होने पर शासन द्वारा जारी किये गये हेल्पलाइन नंबर के विषय में बताया गया।
विद्यार्थियों को दी हेल्पलाइन नंबर की जानकारी
अभियान के तहत शिक्षा विभाग के समन्वय से परियोजना स्तर पर सी.एम. राइस स्कूल चिल्कापुर भैंसदेही, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला प्रभूढाना, माध्यमिक शाला लालावाडी तथा शासकीय नवीन माध्यमिक शाला विनोबा वार्ड बैतूल, हाई स्कूल हाई स्कूल दुधावानी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान साइबर सुरक्षा एवं हेल्पलाइन नंबर 181,1098,112 की जानकारी दी गई। इस दौरान विद्यार्थियों को बताया कि साइबर सुरक्षा कंप्यूटर, सर्वर, मोबाइल डिवाइस, इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम, नेटवर्क और डेटा को दुर्भावनापूर्ण हमलों से बचाने का अभ्यास है। अपने संचार उपकरणों को सुरक्षित रखें, अपने पासवर्ड, पिन, पैटर्न या बायोमेट्रिक जानकारी दूसरों को प्रदान न करें और दूसरों को अपने उपकरणों तक पहुंचने से रोकें। हमेशा अपने मोबाइल फोन, कंप्यूटर आदि में किसी विश्वसनीय स्रोत से ही एप्लिकेशन इंस्टॉल करें जैसे कि प्ले स्टोर, ऐप स्टोर या आधिकारिक कंपनी की वेबसाइटों से। इस अवसर पर आंगनबाड़ी स्तर पर जन प्रतिनिधि, आंगनवाडी कार्यकर्ता, ग्रामीण जन,शिक्षक गण एवं विभागीय पर्यवेक्षक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रही।