scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

जन शिक्षा केन्द्र स्तरीय ओलम्पियाड प्रतियोगिता 24 दिसंबर को , कक्षा दूसरी से 8वीं के 37 हजार 140 विद्यार्थी परीक्षा में होंगे शामिल

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार 24 दिसम्बर 2024 को जन शिक्षा केन्द्र स्तर पर कक्षा दूसरी से 8 वी तक के विद्यार्थियों के लिए प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक ओलम्पियाड प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जन शिक्षा केन्द्र स्तरीय ओलम्पियाड प्रतियोगिता में कक्षा दूसरी से तीसरी के 10 हजार 409 विद्यार्थीकक्षा 4 से 5 वी के 10 हजार 724 तथा कक्षा 6 से 8 वी के 16013 इस प्रकार कक्षा 2 से 8वी के कुल 37 हजार 146 विद्यार्थी शामिल होगे। जिले के 79 परीक्षा केन्द्रों में केन्द्राध्यक्षों की नियुक्ति कर परीक्षा की सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई है।

       जिला शिक्षा केंद्र के जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा कक्षा 2 से 8 तक के छात्रों के लिए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए ओएमआर शीट का उपयोग किया जाएगा। प्रत्येक शासकीय प्राथमिक शाला से कक्षा 2 से 5वी तक के प्रत्येक कक्षा से 3-3 छात्रों का इस प्रकार एक शाला से कुल 12 छात्रों का पंजीयन तथा माध्यमिक शाला से दर्ज संख्या के आधार पर शालाओं द्वारा पंजीयन किया गया है। जन शिक्षा केन्द्र स्तर पर कक्षा 2 से 5 के बच्चों की परीक्षा प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक एवं कक्षा 6 से 8 के बच्चों की परीक्षा प्रातः 11 बजे से 2  बजे तक संपन्न होगी। कक्षा दूसरी व तीसरी में हिन्दीअंग्रेजीगणितकक्षा चौथी व 5वी में हिन्दीअंग्रेजीगणितपर्यावरण एवं कक्षा 6वी से 8 वी में हिन्दीअंग्रेजीगणितसंस्कृतविज्ञानसामाजिक विज्ञान का प्रश्न पत्र होगा।

79 परीक्षा केन्द्रों में केन्द्राध्यक्ष किए नियुक्ति

       जिले के सभी विकासखंडों में प्रत्येक जन शिक्षा केन्द्र को परीक्षा केन्द्र बनाया गया हैजहां उस दिन जन शिक्षा केन्द्र की शालाओं के बच्चें परीक्षा में सम्मिलित होगें। परीक्षा में छात्रों को सम्मिलित कराने की जवाबदारी संबंधित शाला के संस्था प्रमुख की होगी। जिले में 79 परीक्षा केन्द्रों में केन्द्राध्यक्षों की नियुक्ति कर दी गई है तथा केन्द्र पर परीक्षा की सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई है। सभी संस्था प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि ओलम्पियाड परीक्षा में सभी पंजीकृत छात्रों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित हो। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र की जिलाविकासखंडजन शिक्षा केन्द्र से मॉनिटरिंग की जाएगी।

GTM Kit Event Inspector: