विद्युत कटौती शेड्यूल -22 मार्च
ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल-मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बैतूल शहर द्वारा 22 मार्च को गौठाना के 11 केव्ही फीडर में मेंटेनेंस कार्य किया जाना है। मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बैतूल शहर जोन-1 के प्रबंधक ने बताया कि मेंटेनेंस कार्य के चलते शुक्रवार को प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक गौठाना फीडर के शारदा नगर, रानीपुर रोड, फासी खदान, पाड़ी हास्पिटल, बैतूल टॉउन कालोनी, भिलवा टेक, कृष्णा पुरा टिकारी, मोती वार्ड, न्यू बारस्कर कालोनी, बसोड़ी मोहल्ला, गौठान, क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।