scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

सांईखेड़ा बिरुल बाज़ार में शांति समिति कि बैठक

Scn News India

sai 1

दीनू पवार की रिपोर्ट

सांईखेड़ा :- थाना प्रभारी ने आगामी त्यौहार और आचार संहिता को लेकर थाने में शांती समिति कि बैठक ली थाना प्रभारी द्वारा बैठक में पहुंचे ग्राम के सभी वरिष्ठ जन, जनप्रतिनिधि, व अन्य गणमान्यों को अवगत कराया गया कि होली धुलंडी व रंग पंचमी के त्यौहार को शांती पूर्वक मनाया जाए एवम आगामी माह में चुनाव भी होने वाले है जिसके चलते आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

WhatsApp Image 2024 03 21 at 20.25.43 bb13ef7f

जिसका सभी को पालन करना है शादियों का भी सीजन शुरू होने वाला है सभी डीजे संचलको को अवगत कराया जा रहा है कि बिना अनुमति के डीजे बजाने पर पाबंदी है देर रात तेज सौर शराबा में डीजे बजते पाया गया तो कार्यवाही हो सकती है होली पर सांईखेड़ा समेत सोनोरी जूनापानी ऐनस व अन्य ग्रामों में मेला लगता है सांईखेड़ा लगने वाले मेले में फाग गायन प्रतियोगिता होती है जिसकी व्यवस्था को लेकर भी लोगो से चर्चा की गई।

WhatsApp Image 2024 03 21 at 20.25.43 5c8b7dad