सांईखेड़ा बिरुल बाज़ार में शांति समिति कि बैठक
दीनू पवार की रिपोर्ट
सांईखेड़ा :- थाना प्रभारी ने आगामी त्यौहार और आचार संहिता को लेकर थाने में शांती समिति कि बैठक ली थाना प्रभारी द्वारा बैठक में पहुंचे ग्राम के सभी वरिष्ठ जन, जनप्रतिनिधि, व अन्य गणमान्यों को अवगत कराया गया कि होली धुलंडी व रंग पंचमी के त्यौहार को शांती पूर्वक मनाया जाए एवम आगामी माह में चुनाव भी होने वाले है जिसके चलते आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
जिसका सभी को पालन करना है शादियों का भी सीजन शुरू होने वाला है सभी डीजे संचलको को अवगत कराया जा रहा है कि बिना अनुमति के डीजे बजाने पर पाबंदी है देर रात तेज सौर शराबा में डीजे बजते पाया गया तो कार्यवाही हो सकती है होली पर सांईखेड़ा समेत सोनोरी जूनापानी ऐनस व अन्य ग्रामों में मेला लगता है सांईखेड़ा लगने वाले मेले में फाग गायन प्रतियोगिता होती है जिसकी व्यवस्था को लेकर भी लोगो से चर्चा की गई।