जिला जेल में निरुद्ध विचाराधीन बंदी ने बाथरूम में फांसी लगा कर की आत्महत्या
ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल जिला जेल में निरुद्ध विचाराधीन बंदी ने बाथरूम में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। घटना से जेल प्रशासन में हड़कंप की स्थिति है। घटना बीती रात लगभग 12 बजे के दरम्यान की बताई जा रही है। बंदी की मौत के पीछे के कारणों की जांच के लिए न्यायिक मजिस्ट्रेट जेल पहुंचे। वही फोरेंसिक टीम के साथ कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच मामले की सूक्ष्मता से जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारीनुसार विचाराधीन आरोपित युवक संदीप आठनेर क्षेत्र का बताया जा रहा है। जो 376 पाक्सो एक्ट में जेल में बंद था। 2023 के मामले में फरार था जिसे पुलिस द्वारा हाल ही मे गिरफ्तार कर न्यायालय में पस्तुत किये जाने के बाद उसे जेल भेज दिया गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्डम हेतु जिला अस्पताल भेजा है रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा।