सामाजिक नेतृत्व निर्माण में मेंटर्स की भूमिका महत्वपूर्ण : उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर
ब्यूरो रिपोर्ट
मप्र जन अभियान परिषद द्वारा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के संचालन के लिए महात्मा चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय और मप्र जन अभियान परिषद के संयुक्त तत्वावधान में परामर्शदाताओं का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ भारत भारती सभागृह परिसर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मप्र जन अभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष, पर्यावरणविद, जलप्रहरी मोहन नागर के द्वारा मां भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। स्वागत भाषण एवं कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा जिला समन्वयक श्रीमती प्रिया चौधरी द्वारा रखी गई। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए पर्यावरण विद् श्री मोहन नागर ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अन्तर्गत भारतीय ज्ञान परम्परा व भारत केन्द्रित शिक्षा पर प्रकाश डाला।
प्रशिक्षण के द्वितीय सत्र में टास्क मैनेजर सैयद जाफरी ने मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के गठन से लेकर समाज में किये जा रहे कार्य और उनके फलस्वरूप होने वाले परिवर्तन को विस्तार से पीपीटी द्वारा समझाया। श्री कौशलेश तिवारी संभाग समन्वयक नर्मदापुरम एवम विषय विशेषज्ञ द्वारा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम एवं सतत विकास लक्ष्य के अवधारणा, उद्धेश्य पर सत्र पॉवर पाईंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विषय विशेषज्ञ द्वारा लिया गया। कार्यक्रम का संचालन विकासखंड समन्वयक आमला अरविंद माथनकर के द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में श्री सन्तोष कुमार पटेल डीएसपी ग्वालियर, सभी विकासखंड समन्वयक स्टाफ सहित 50 परामर्शदाता सम्मिलित रहे।