scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

गायत्री प्रज्ञा पीठ सारणी में 26 जनवरी से आवासीय एवं गैर आवासीय निशुल्क कन्या कौशल प्रशिक्षण शिविर

Scn News India

भारती भूमरकर 

गायत्री प्रज्ञा पीठ सारणी में 26 जनवरी से 30 जनवरी 2025 तक निशुल्क लगभग 400 बेटियों का आवासीय एवं गैर आवासीय निशुल्क कन्या कौशल शिविर शांतिकुंज हरिद्वार की ब्रह्मवादिनी बहनों के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण दिया जाना है।

गायत्री प्रज्ञापीठ सारणी गायत्री परिवार के मुख्य ट्रस्टी श्री गुलाब राव पांसे   ने बताया की शांतिकुंज हरिद्वार की अश्वमेध महायज्ञ संचालन करने वाली टोली को 15 वर्ष से ऊपर की बड़ी बेटियों को आंतरिक सद्गुणों के तथा उनके समग्र विकास के लिए लगभग 300 से 400 बेटियों का आवासीय तथा गैर आवासीय शिविर ऋषि परंपराओं को पुनर्जीवित करने इसके साथ ही वर्तमान अश्लीलता कामुकता अनुशासन विहीनता से बचने के लिए 26 जनवरी शाम से 30 जनवरी शाम तक गायत्री परिवार की बहनों के  पास गायत्री सारणी में निर्धारित फार्म 25 जनवरी शाम तक अवश्य जमा करवा देवे।

बेटियों की सुरक्षा में भोजनालय में विश्रामगृह में तथा प्रशिक्षण आवास निवास में बहनों की ही ड्यूटी रहेगी अतः विनम्र अनुरोध है कि भेजे गए पीडीएफ के अनुसार अपनी बेटियों को यहां अमूल्य ज्ञान देने के लिए अभिभावक एवं शिक्षक तथा समझदार बेटियां अवश्य प्रेरित करें। 

GTM Kit Event Inspector: