नगर पालिका क्षेत्र में अवैद्य गतिविधियों को बंद कराने यूथ कांग्रेस ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
ब्यूरो रिपोर्ट
यूथ कांग्रेस सारणी ने क्षेत्र में चल रही अवैद्य गतिविधियों जैसे जुआ,सट्टा , अवैध शराब की रोकथाम के लिए युवक कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष गौतम नागले के नेतृत्व में सारणी थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर यह मांग की है कि क्षेत्र में इस तरह की गतिविधिय बेखौफ होकर फल फूल रही है गौतम नागले ने यह भी कहा कि इससे तो यह प्रतीत होता है कि शासन और प्रशासन की शह पर इस प्रकार के अवैध धंधे किए जा रहे यदि इन गोरख धंधे पर लगाम नहीं लगी तो युवक कांग्रेस उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव भूषण कांति ने कहा कि सारणी शहर की युवा पीढ़ी दिन व दिन इस अवैध धंधे में फसती जा रही हैं, शहर में अवैध शराब का भी धंधा जोरो पर चल रहा हैं जिस पर तत्काल रोक लगनी चाहिए ।
यूथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत धोटे ने कहा कि अवैध शराब, एवं नशे के कारोबार के कारण सारणी का युवा वर्ग नशे एवं सट्टे में डूबकर अपनी गाढ़ी कमाई को व्यर्थ कर रहे है , और तो और शहर में पूर्व से ही रोजगार के सीमित साधन है यदि इस तरह के अवैध धंधे बंद नहीं किए गए तो यूथ कांग्रेस उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
इस कार्यक्रम में कांग्रेस के यूथ प्रदेश सचिव भूषण कांति, ब्लॉक अध्यक्ष यूथ कांग्रेस हेमंत धोटे कार्यकारी अध्यक्ष विक्की सिंह, पार्षद गण किरण झरबडे, आकाश प्रधान, संदीप सोनकर, तरुण पाल, मिलिंद थोराट, दीपक बचले, राहुल सतनकार, शोएब खान, रशीद खान,सुजल,हर्ष, सुजल, एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे