थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे को केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार ने उत्कृष्ठ सेवा पदक से किया सम्मानित
दीनू पवार की रिपोर्ट
पुलिस विभाग के कर्तव्यनिष्ठ और ईमानदार छबि के मृदभाषी थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे को केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार ने उत्कृष्ठ सेवा पदक से सम्मानित किया। पवार समाज के गौरव पुलिस अधिकारी श्री रत्नाकर हिंगवे जो कि मूल रूप से छत्त्रापुर तह सौसर जिला पांढुरना के निवासी है। जिन्हे केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार से उत्कृष्ठ सेवा पदक से सम्मानित किया गया है ।
भारत सरकार से उत्कृष्ठ सेवा पदक से सम्मानित किये जाने पर संतरांचल पवार समाज संघठन सौसर, सतपुड़ा पवार समाज समिति अध्यक्ष श्री पी एन बारंगे जी द्वारा उनके मंगलमय जीवन की कामना करते हुए उन्हें बधाई प्रेषित की गई है।
श्री रत्नाकर हिंगवे आध्यात्मिक आयोजन मे विशेष रुचि रखते है और गायत्री परिवार के कार्यकर्ता भी रहे है। जिन्होंने बैतूल जिले के साईखेड़ा ,सारणी तथा अन्य थानो में अपनी निर्विवाद सेवाएं दी। जो वर्तमान में नरसिंहपुर जिले में पदस्थ है। एससीएन न्यूज इंडिया परिवार भी श्री रत्नाकर हिंगवे जी के सम्मानित किये जाने पर उन्हें शुभकामनाये देता है।