scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

विश्वकर्मा लोहार समाज के सम्मेलन में सैकड़ों युवक-युवतियों ने मंच से बेझिझक दिया अपना परिचय

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

  • विश्वकर्मा लोहार समाज के सम्मेलन में सैकड़ों युवक-युवतियों ने मंच से बेझिझक दिया अपना परिचय
  • सोनाघाटी में भगवान विश्वकर्मा की मनाई जयंती, संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित
बैतूल। विश्वकर्मा लोहार समाज समिति के तत्वाधान में सोमवार को सोनाघाटी स्थित विश्वकर्मा मंदिर परिसर में विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं समाज संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल, पूर्व नपा अध्यक्ष आनंद प्रजापति प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भगवान विश्वकर्मा जी के छायाचित्र समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। समाज के जिलाध्यक्ष शंकरलाल चौरेकर, समिति के जिला मीडिया प्रभारी किशोरी विश्वकर्मा ने बताया कि हवन पूजन के पश्चात सम्मेलन में समाज के लगभग 60 युवक-युवतियों ने मंच से बेझिझक अपना परिचय दिया।
मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र बावने ने बताया कि इस दौरान समाज संगोष्ठी कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें आनंद प्रजापति ने कहा कि लोहार समाज गरीब तबके का समाज है, पर एकजुट और संगठित है। सुरज लाल, किशोरी चौरेकर ने कहा कि ऐसे समाज के सम्मेलन आयोजन होना चाहिए। विश्वकर्मा भगवान का मंदिर निर्माण हो रहा है इसमे तन-मन-धन से सहयोग करें। मानिक राव उमरे, रामदास मांजरीवार ने कहा कि विगत बीस वर्षो से भगवान विश्व कर्मा जी जयंती धुमधाम से मनाई जा रही है, जिसमें बैतूल जिले सहित छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, सिवनी, हरदा से लोहार समाज के लोग उपस्थित हुए। चन्द्रदास पाडलीवार, वरिष्ठ गौधन पाडलीवार, युवा राजेश बावने, रितेश नंगपुरे ने कहा कि समाज के युवा एकजुट रहे। सामाजिक कार्यों में सहयोग करें। इस अवसर पर सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।
GTM Kit Event Inspector: