काउंटर लगाकर लिखा जा रहा है सट्टा -वीडियो हुआ वायरल
भारती भूमरकर
बैतूल शहर के बीच सदर में कई साल से खुलेआम सट्टा चला रहे लेकिन आखिर क्यों पुलिस की नजर इस सट्टे बाजों पर क्यों नहीं पड़ती है! शहर में अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा समय-समय पर कार्रवाई की जा रही है उसके बावजूद भी शहर के बीचो-बीच सदर क्षेत्र में सट्टा लिखा जा रहा है। वही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जो की बैल बाजार सदर का बताया जा रहा है एक व्यक्ति हाथ में पेन कागज और शक्ति लेकर बैठा है वही उसके आजू-बाजू लोग किस तरह बैठ कर सट्टा लगा रहा है इसका अंदाजा वीडियो में साफ देखा जा सकता है अब वीडियो सामने आने के बाद बैतूल पुलिस क्या कार्रवाई करती है या फिर यह अपने इसी तरह सट्टे का कारोबार काउंटर लगाकर करते रहेगा
नोट -यह वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल है एससीएन न्यूज इंडिया इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।