scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

अंतर्विभागीय समन्वय के अभाव में विकास कार्यों में देरी न हो: संभागायुक्त श्री तिवारी

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

  • अंतर्विभागीय समन्वय के अभाव में विकास कार्यों में देरी न हो: संभागायुक्त श्री तिवारी
  • एसडीएम अपने क्षेत्र में विकास कार्यों की सतत मॉनिटरिंग करें
  • संभागायुक्त श्री तिवारी ने प्रगतिरत सीएम राइस स्कूलों का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता परखी
  • बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करने के दिए निर्देश

      संभागायुक्त नर्मदापुरम श्री के जी तिवारी ने गुरुवार को कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के साथ जिले के बैतूल बाजारमुलताई और आमला का सघन भ्रमण कर यहां प्रगतिरत सीएम राइ स्कूलों का निरीक्षण किया और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता परखी।

      सबसे पहले संभागायुक्त श्री तिवारी ने लगभग 38 करोड़ की लागत से बन रहे सीएम राइज कृषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल बाजार का निरीक्षण किया और निर्धारित नक्शे में प्रस्तावित कार्यों की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने निर्माणाधीन स्कूल के सभी तलों पर जाकर निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांची। उन्होंने निर्माण एजेंसी और ठेकेदार को निर्देश दिए कि स्कूल के बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य करें। उन्होंने कहा कि सीढ़ियों की रेलिंग मजबूत कराएं और दरवाजों के डिजाइन का भी ध्यान रखेंजिससे बच्चों को क्लास में आने जाने में परेशानी न हो।

    संभागायुक्त श्री तिवारी ने पेयजलमिड डे मील मेसशौचालयहैंड वाश इत्यादि बच्चों की सुविधा संबंधी कार्य का भी विशेष तौर पर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि स्कूल में एक तरफ से बाउंड्रीवाल का निर्माण नहीं किया गया। जिस पर संभागायुक्त ने सुरक्षा के दृष्टिगत बाउंड्रीवाल का प्राथमिकता से निर्माण करने के निर्देश दिए। उन्होंने रैलिंग की फिक्सिंगफिनिशिंगरंगरोगनसेनेटरी फिटिंगसीसीटीवीलाइटनिंग प्रोटेक्टविद्युत फिटिंगपार्किंग के शेष कार्यों को भी गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम और प्राचार्य सीएम राइज स्कूल को निर्माण कार्य की सतत मॉनिटरिंग करने की हिदायत दी।

स्कूल डिस्मेंटल सम्बन्धी अनुमति में अनावश्यक विलंब न हो

       संभागायुक्त श्री तिवारी ने मुलताई पहुंचकर यहां 41.77 करोड़ की लागत से बन रहे सीएम राइज स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल भवन के पूर्ण हुए कार्य की बारीकी से जांच की। उन्होंने फैज 1 का कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण करने के सख्त निर्देश कार्य एजेंसी पीआईयू को दिए। उन्होंने पुराने स्कूल के कक्षों के डिस्मेंटल सम्बन्धी अनुमति में अनावश्यक विलंब पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने शिक्षा विभाग और लोक निर्माण विभाग को डिस्मेंटल संबंधी अनुमति शीघ्र प्राप्त करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल की बाउंड्री वॉल कार्य भी अपूर्ण पाए जाने पर निर्माण एजेंसी और ठेकेदार को बाउंड्रीवाल का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय पर कार्य पूर्ण न होने और लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। अंतर्विभागीय समन्वय के समन्वय के अभाव में विकास कार्यों को पूर्ण करने में अनावश्यक देरी न हो।

संभागायुक्त श्री तिवारी ने सीएम राइज स्कूल आमला का किया निरीक्षण

       संभागायुक्त श्री तिवारी ने अधिकारियों के साथ आमला में 34.7 करोड़ की लागत से बना रहे सीएम राइज स्कूल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल में एडमिनिस्ट्रेशन वर्कक्लास रुममल्टीपल रूमफिनिशिंगपेंटिंगडिस्मेंटल और पार्किंग इत्यादि कार्यों की जानकारी और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने प्रगतिरत स्कूल की बिल्डिंग का भी बारीकी से निरीक्षण किया और शेष कार्यों की समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।।

GTM Kit Event Inspector: