scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

वर्ष 2022 के बाद कटी अवैध कॉलोनियों पर होगी सख्त कार्रवाई,अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

मंगलवार को बैतूल विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल और कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी की उपस्थिति में अवैध कॉलोनियों के नियमितीकरण के सम्बन्ध में विस्तार से समीक्षा की गई। बताया गया कि वर्ष 2016 तक की चिन्हित जिले की 271 अवैध कॉलोनियों का नियमितीकरण किया जा रहा हैं। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने इन कॉलोनियों की खाली भूमि को कुर्क करने के निर्देश नगरपालिका को दिए। उन्होंने कहा कि अवैध कॉलोनियों के घरों का सर्वे कर कॉलोनी के विकास राशि के संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जाएं। उन्होंने बैतूल नगर स्थित सभी 93 कॉलोनियों में यथा शीघ्र सर्वे करने के निर्देश दिए।

       विधायक श्री खंडेलवाल ने कहा कि जिले में कोई भी नवीन अवैध कॉलोनी न कटें इसका विशेष ध्यान रखें। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की कॉलोनियों से आश्रय शुल्क भी वसूला जाए। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने निर्देश दिए कि वर्ष 2022 के बाद कटी अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। अवैध कॉलोनियों के विकास के लिए संबंधित सीएमओ और तहसीलदार व्यक्तिगत जिम्मेदार होंगे। उन्होंने जिला पंजीयक को निर्देशित किया कि अवैध कॉलोनियों के प्लाटों की रजिस्ट्री न यह सुनिश्चित करें। वर्ष 2022 के बाद किसी भी अवैध कॉलोनी के विकास सहित किसी भी प्रकार की अनुमति भी नहीं दी जाएं। बैठक में अपर कलेक्टर श्री राजीव नंदन श्रीवास्तवसंयुक्त कलेक्टर श्री मकसूद अहमद सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहें।

    बैठक में स्वास्थ्य विभाग की विस्तार से समीक्षा की गई। बताया गया कि जिला अस्पताल स्थित 80 लाख से निर्मित धर्मशाला का सुव्यवस्थित संचालन किया जाएगा। 10 लाख की राशि से धर्मशाला में आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। धर्मशाला का नाम हीरामन जैन स्मृति धर्मशाला होगा। इसी के साथ जिला अस्पताल के समीप अतिक्रमण हटाने और जर्जर भवनों के डिस्मेंटल की कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश विधायक बैतूल श्री हेमंत खंडेलवाल और कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने सिविल सर्जन जिला अस्पताल को दिए। विधायक श्री खंडेलवाल ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।

    कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य केंद्रों पर अनुपस्थित रहने वाले चिकित्सकों के विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करें। संबंधित एसडीएम और जिला स्तर से भी इसकी सतत मॉनिटरिंग की जाएं। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जिला अस्पताल में ड्रेनेज की समस्या पर नगरपालिका को अभियान चलाकर अस्पताल के नालियांमैंन होलचैंबर की सघन साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने ड्रेनेज की तकनीकी समस्या को पीआईयू को निराकरण करने के निर्देश दिए।

      बैठक में धारणाधिकार योजना के लंबित प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की गई। विधायक श्री खंडेलवाल ने कहा कि शासन की मंशानुरूप धारणाधिकार योजना का प्रभावी क्रियान्वयन किया। सभी पात्रों को योजना का लाभ मिले। वाजिब लोगों के प्रकरण निरस्त न किया जाएं। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी योजना का प्रभावी क्रियान्वयन करने और अवैध कब्जे सम्बन्धी शिकायतों पर कड़ी कार्रवाई कर कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए।कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने शहर के प्रमुख मार्गों पर से अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि जेएच कॉलेज रोड पर लगने वाले सब्जी बाजार को भी शिफ्ट किया जाएं। उन्होंने शहर के सौंदर्यीकरण के लिए भी नगर पालिका को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

GTM Kit Event Inspector: